तुर्की की बड़ी कार्रवाई, इराक में पीकेके की सीनियर कमांडर समेत 9 सदस्यों को किया 'निष्प्रभावी'

अंकारा, 27 नवंबर (आईएएनएस)। तुर्की के राष्ट्रीय खुफिया संगठन (एमआईटी) ने इराक में एक अभियान में प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के एक वरिष्ठ सदस्य को 'निष्प्रभावी' कर दिया है।समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अर्द्ध-सरकारी अनादोलु एजेंसी के हवाले से बताया कि सादिये मुहम्मद अहमद, जिसका कोड नाम 'हेवी' था, को इराक के सिंजर क्षेत्र में एक सटीक हमले में कथित तौर पर 'निष्प्रभावी' कर दिया गया।रिपोर्ट के अनुसार, वह 2001 से सीरिया और इराक में पीकेके की गतिविधियों में कथित रूप से एक्टिव थी।तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि इराक में तुर्की सेना द्वारा पीकेके को निशाना बनाकर किए गए एक अलग अभियान में गारा और मेटिना क्षेत्रों में पीकेके के आठ अन्य निष्प्रभावी कर दिए। तुर्की के अधिकारी अक्सर 'निष्प्रभावी करना' शब्द का प्रयोग यह दर्शाने के लिए करते हैं कि कथित आतंकवादियों ने या तो आत्मसमर्पण कर दिया है, या उन्हें मार दिया गया है, या उन्हें पकड़ लिया गया है।तुर्की, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ द्वारा आतंकवादी संगठन घोषित पीकेके ने तीन दशकों से अधिक समय तक तुर्की सरकार के खिलाफ विद्रोह किया है। तुर्की नियमित रूप से इराक में सैन्य अभियान चलाता है, जहां इस समूह का मुख्यालय और ठिकाने स्थित हैं। --आईएएनएसएमके/

Nov 27, 2024 - 13:21
 0
तुर्की की बड़ी कार्रवाई, इराक में पीकेके की सीनियर कमांडर समेत 9 सदस्यों को किया 'निष्प्रभावी'

अंकारा, 27 नवंबर (आईएएनएस)। तुर्की के राष्ट्रीय खुफिया संगठन (एमआईटी) ने इराक में एक अभियान में प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के एक वरिष्ठ सदस्य को 'निष्प्रभावी' कर दिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अर्द्ध-सरकारी अनादोलु एजेंसी के हवाले से बताया कि सादिये मुहम्मद अहमद, जिसका कोड नाम 'हेवी' था, को इराक के सिंजर क्षेत्र में एक सटीक हमले में कथित तौर पर 'निष्प्रभावी' कर दिया गया।

रिपोर्ट के अनुसार, वह 2001 से सीरिया और इराक में पीकेके की गतिविधियों में कथित रूप से एक्टिव थी।

तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि इराक में तुर्की सेना द्वारा पीकेके को निशाना बनाकर किए गए एक अलग अभियान में गारा और मेटिना क्षेत्रों में पीकेके के आठ अन्य निष्प्रभावी कर दिए।

तुर्की के अधिकारी अक्सर 'निष्प्रभावी करना' शब्द का प्रयोग यह दर्शाने के लिए करते हैं कि कथित आतंकवादियों ने या तो आत्मसमर्पण कर दिया है, या उन्हें मार दिया गया है, या उन्हें पकड़ लिया गया है।

तुर्की, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ द्वारा आतंकवादी संगठन घोषित पीकेके ने तीन दशकों से अधिक समय तक तुर्की सरकार के खिलाफ विद्रोह किया है।

तुर्की नियमित रूप से इराक में सैन्य अभियान चलाता है, जहां इस समूह का मुख्यालय और ठिकाने स्थित हैं।

--आईएएनएस

एमके/

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register