शी चिनफिंग ने विश्व इंटरनेट सम्मेलन के वूचन समिट को बधाई संदेश भेजा

बीजिंग, 20 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बुधवार को 'विश्व इंटरनेट सम्मेलन-2024' के वूचन शिखर सम्मेलन के लिए वीडियो बधाई संदेश भेजा। इस मौके पर शी चिनफिंग ने कहा कि अब नए चरण की तकनीकी क्रांति और औद्योगिक परिवर्तन तेजी से हो रहा है। एआई जैसी नई प्रौद्योगिकी बढ़ रही है। इससे दुनिया को समझने और बदलने की मानव जाति की क्षमता काफी हद तक बढ़ी। इसके साथ सिलसिलेवार अप्रत्याशित जोखिम और चुनौतियां भी सामने आईं।शी चिनफिंग ने कहा कि हमें विकास के डिजिटल, नेटवर्किंग और बुद्धिमान रुझान के अनुरूप सृजन को प्राथमिकता देते हुए साइबरस्पेस का नवाचार, सुरक्षित और समावेशी विकास बढ़ाना चाहिए, ताकि एक साथ और सुंदर डिजिटल भविष्य की ओर बढ़ सकें। चीन विभिन्न देशों के साथ साइबरस्पेस साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण करना चाहता है, ताकि इंटरनेट के तहत लोगों और दुनिया को ज्यादा लाभ पहुंच सके।बताया जाता है कि 'विश्व इंटरनेट सम्मेलन-2024' का वूचन शिखर सम्मेलन बुधवार को चीन के चच्यांग प्रांत के वूचन में उद्घाटित हुआ।(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)--आईएएनएसएबीएम/

Nov 20, 2024 - 11:33
 0
शी चिनफिंग ने विश्व इंटरनेट सम्मेलन के वूचन समिट को बधाई संदेश भेजा

बीजिंग, 20 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बुधवार को 'विश्व इंटरनेट सम्मेलन-2024' के वूचन शिखर सम्मेलन के लिए वीडियो बधाई संदेश भेजा।

इस मौके पर शी चिनफिंग ने कहा कि अब नए चरण की तकनीकी क्रांति और औद्योगिक परिवर्तन तेजी से हो रहा है। एआई जैसी नई प्रौद्योगिकी बढ़ रही है। इससे दुनिया को समझने और बदलने की मानव जाति की क्षमता काफी हद तक बढ़ी। इसके साथ सिलसिलेवार अप्रत्याशित जोखिम और चुनौतियां भी सामने आईं।

शी चिनफिंग ने कहा कि हमें विकास के डिजिटल, नेटवर्किंग और बुद्धिमान रुझान के अनुरूप सृजन को प्राथमिकता देते हुए साइबरस्पेस का नवाचार, सुरक्षित और समावेशी विकास बढ़ाना चाहिए, ताकि एक साथ और सुंदर डिजिटल भविष्य की ओर बढ़ सकें। चीन विभिन्न देशों के साथ साइबरस्पेस साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण करना चाहता है, ताकि इंटरनेट के तहत लोगों और दुनिया को ज्यादा लाभ पहुंच सके।

बताया जाता है कि 'विश्व इंटरनेट सम्मेलन-2024' का वूचन शिखर सम्मेलन बुधवार को चीन के चच्यांग प्रांत के वूचन में उद्घाटित हुआ।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register