फिलीपींस: राजधानी 'मनीला' में लगी भीषण आग, 2,000 परिवार बेघर

मनीला, 24 नवंबर (आईएएनएस)। फिलीपींस की राजधानी में रविवार को भीषण आग लगने से कम से कम 2,000 परिवार बेघर हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।'मनीला सिटी फायर डिपार्टमेंट' के फायर फाइटर एलेजांद्रो रामोस ने संवाददाताओं को बताया कि मनीला सिटी में सुबह लगी आग ने हल्के और ज्वलनशील पदार्थों से बने करीब 1,000 घरों को नष्ट कर दिया।फिलीपींस वायु सेना ने मनीला खाड़ी के किनारे अवैध रूप से बसे लोगों की जलती हुई कॉलोनी पर पानी गिराने के लिए हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया।फिलीपीन तट रक्षक ने भी आग पर काबू पाने में मदद के लिए चार फायर बोट भेजीं। करीब 30 फायर ट्रक घटनास्थल पर पहुंचे।हालांकि, रामोस ने कहा कि खाड़ी से चल रही तेज हवाओं ने आग को तेजी से फैलने में योगदान दिया।उन्होंने कहा कि पतली गलियों ने आग पर काबू पाने के प्रयासों में बाधा डाली। सड़कों पर भागते हुए निवासियों के कारण दमकलकर्मियों के लिए कॉलोनी में घुसना मुश्किल हो गया।सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, 'मनीला डिजास्टर रिस्क रेड्यूक्शन एंड मैनेजमेंट ऑफिस' ने स्थानीय समयानुसार दोपहर 2 बजे आग पर काबू पाने की घोषणा की।अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि कुछ दमकलकर्मी घायल हुए हैं। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।--आईएएनएसएससीएच/एमके

Nov 24, 2024 - 13:57
 0
फिलीपींस: राजधानी 'मनीला' में लगी भीषण आग, 2,000 परिवार बेघर

मनीला, 24 नवंबर (आईएएनएस)। फिलीपींस की राजधानी में रविवार को भीषण आग लगने से कम से कम 2,000 परिवार बेघर हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

'मनीला सिटी फायर डिपार्टमेंट' के फायर फाइटर एलेजांद्रो रामोस ने संवाददाताओं को बताया कि मनीला सिटी में सुबह लगी आग ने हल्के और ज्वलनशील पदार्थों से बने करीब 1,000 घरों को नष्ट कर दिया।

फिलीपींस वायु सेना ने मनीला खाड़ी के किनारे अवैध रूप से बसे लोगों की जलती हुई कॉलोनी पर पानी गिराने के लिए हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया।

फिलीपीन तट रक्षक ने भी आग पर काबू पाने में मदद के लिए चार फायर बोट भेजीं। करीब 30 फायर ट्रक घटनास्थल पर पहुंचे।

हालांकि, रामोस ने कहा कि खाड़ी से चल रही तेज हवाओं ने आग को तेजी से फैलने में योगदान दिया।

उन्होंने कहा कि पतली गलियों ने आग पर काबू पाने के प्रयासों में बाधा डाली। सड़कों पर भागते हुए निवासियों के कारण दमकलकर्मियों के लिए कॉलोनी में घुसना मुश्किल हो गया।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, 'मनीला डिजास्टर रिस्क रेड्यूक्शन एंड मैनेजमेंट ऑफिस' ने स्थानीय समयानुसार दोपहर 2 बजे आग पर काबू पाने की घोषणा की।

अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि कुछ दमकलकर्मी घायल हुए हैं। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

--आईएएनएस

एससीएच/एमके

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register