अंतरराष्‍ट्रीय सैन्य उड़ान प्रशिक्षण सम्मेलन का आयोजन

बीज‍िंग, 11 नवंबर (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय सैन्य उड़ान प्रशिक्षण सम्मेलन 10 नवंबर को चीन के क्वांगतोंग प्रांत के चूहाई शहर में आयोजित हुआ। इसमें 30 से अधिक देशों की वायु सेना के अधिकारियों और प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर चीनी वायु सेना के प्रतिनिधि ने कहा कि दुनिया में सदी का अभूतपूर्व परिवर्तन तेजी से हो रहा है। नए चरण की प्रौद्योगिकी और औद्योगिक क्रांति आगे बढ़ रही है। इससे विभिन्न देशों की सेनाओं के निर्माण में नई चुनौतियां और अवसर पैदा हुए हैं।चीनी प्रतिनिधि ने आगे कहा कि चीनी वायु सेना सक्रियता से बुद्धिमान निर्माण बढ़ा रही है और नए प्रकार के सैन्य उड़ान प्रशिक्षण, नए प्रकार के सुयोग्य सैन्य व्यक्तियों के प्रशिक्षण व नए प्रकार की हवाई साजो सामान की व्यवस्था का निर्माण तेज करेगी।चीनी प्रतिनिधि ने यह भी कहा कि चीन की वायु सेना हमेशा आपसी विश्वास और खुले रवैए से अन्य देशों की वायु सेनाओं के साथ सहयोग करना चाहती है।बताया जाता है कि चीनी वायु सेना ने अब तक आठ बार अंतर्राष्ट्रीय सैन्य उड़ान प्रशिक्षण सम्मेलन का आयोजन किया है।(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)--आईएएनएससीबीटी/

Nov 11, 2024 - 13:27
 0
अंतरराष्‍ट्रीय सैन्य उड़ान प्रशिक्षण सम्मेलन का आयोजन

बीज‍िंग, 11 नवंबर (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय सैन्य उड़ान प्रशिक्षण सम्मेलन 10 नवंबर को चीन के क्वांगतोंग प्रांत के चूहाई शहर में आयोजित हुआ। इसमें 30 से अधिक देशों की वायु सेना के अधिकारियों और प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

इस मौके पर चीनी वायु सेना के प्रतिनिधि ने कहा कि दुनिया में सदी का अभूतपूर्व परिवर्तन तेजी से हो रहा है। नए चरण की प्रौद्योगिकी और औद्योगिक क्रांति आगे बढ़ रही है। इससे विभिन्न देशों की सेनाओं के निर्माण में नई चुनौतियां और अवसर पैदा हुए हैं।

चीनी प्रतिनिधि ने आगे कहा कि चीनी वायु सेना सक्रियता से बुद्धिमान निर्माण बढ़ा रही है और नए प्रकार के सैन्य उड़ान प्रशिक्षण, नए प्रकार के सुयोग्य सैन्य व्यक्तियों के प्रशिक्षण व नए प्रकार की हवाई साजो सामान की व्यवस्था का निर्माण तेज करेगी।

चीनी प्रतिनिधि ने यह भी कहा कि चीन की वायु सेना हमेशा आपसी विश्वास और खुले रवैए से अन्य देशों की वायु सेनाओं के साथ सहयोग करना चाहती है।

बताया जाता है कि चीनी वायु सेना ने अब तक आठ बार अंतर्राष्ट्रीय सैन्य उड़ान प्रशिक्षण सम्मेलन का आयोजन किया है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

सीबीटी/

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register