चीन ने वैश्विक डेटा के सीमा-पार प्रवाह पर सहयोग पहल जारी की

बीजिंग, 20 नवंबर (आईएएनएस)। चीन ने बुधवार को 'विश्व इंटरनेट सम्मेलन-2024' के वूचन शिखर सम्मेलन में वैश्विक डेटा के सीमा पार प्रवाह पर सहयोग पहल जारी की। इससे पहले चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने एपेक नेताओं के 31वें अनौपचारिक सम्मेलन में यह पहल पेश की थी। इसकी चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने कहा कि इस पहल में डेटा के सीमा पार प्रवाह में रचनात्मक समाधान पेश किया गया, जो विभिन्न पक्षों की समान चिंता वाला मुद्दा है। चीन खुलापन, सहिष्णुता, सुरक्षा, सहयोग और गैर-भेदभाव वाले सिद्धांत पर कायम रहते हुए सीमा पार डेटा प्रवाह के लिए खुला और समान जीत वाला अंतर्राष्ट्रीय सहयोग ढांचा स्थापित करना चाहता है, ताकि सीमा पार डेटा का कुशल, सुविधाजनक और सुरक्षित प्रवाह बढ़ सके। लिन च्येन ने कहा कि यह विश्व डेटा सुरक्षा पहल के बाद डेटा सुरक्षा में चीन द्वारा प्रस्तुत दूसरी पहल है। इससे चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की साइबरस्पेस साझे भाग्य वाले समुदाय के निर्माण की विचारधारा दिखाई गई। डेटा की सुरक्षा वैश्विक मामला है। इसके समाधान पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को चर्चा करने की आवश्यकता है। चीन पहल के आधार पर विभिन्न पक्षों के साथ आदान-प्रदान और सहयोग करना चाहता है। आशा है कि विभिन्न पक्ष इस पहल का समर्थन करेंगे। (साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)--आईएएनएसएबीएम/

Nov 20, 2024 - 11:15
 0
चीन ने वैश्विक डेटा के सीमा-पार प्रवाह पर सहयोग पहल जारी की

बीजिंग, 20 नवंबर (आईएएनएस)। चीन ने बुधवार को 'विश्व इंटरनेट सम्मेलन-2024' के वूचन शिखर सम्मेलन में वैश्विक डेटा के सीमा पार प्रवाह पर सहयोग पहल जारी की। इससे पहले चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने एपेक नेताओं के 31वें अनौपचारिक सम्मेलन में यह पहल पेश की थी।

इसकी चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने कहा कि इस पहल में डेटा के सीमा पार प्रवाह में रचनात्मक समाधान पेश किया गया, जो विभिन्न पक्षों की समान चिंता वाला मुद्दा है। चीन खुलापन, सहिष्णुता, सुरक्षा, सहयोग और गैर-भेदभाव वाले सिद्धांत पर कायम रहते हुए सीमा पार डेटा प्रवाह के लिए खुला और समान जीत वाला अंतर्राष्ट्रीय सहयोग ढांचा स्थापित करना चाहता है, ताकि सीमा पार डेटा का कुशल, सुविधाजनक और सुरक्षित प्रवाह बढ़ सके।

लिन च्येन ने कहा कि यह विश्व डेटा सुरक्षा पहल के बाद डेटा सुरक्षा में चीन द्वारा प्रस्तुत दूसरी पहल है। इससे चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की साइबरस्पेस साझे भाग्य वाले समुदाय के निर्माण की विचारधारा दिखाई गई। डेटा की सुरक्षा वैश्विक मामला है। इसके समाधान पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को चर्चा करने की आवश्यकता है। चीन पहल के आधार पर विभिन्न पक्षों के साथ आदान-प्रदान और सहयोग करना चाहता है। आशा है कि विभिन्न पक्ष इस पहल का समर्थन करेंगे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register