सातवें सीआईआईई में लेनदेन में आई तेजी

बीज‍िंग, 11 नवंबर (आईएएनएस)। 10 नवंबर को 7वें चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात एक्सपो (सीआईआईई) का समापन हुआ। ताजा आंकड़ों के अनुसार, इस बार सीआईआईई में लेनदेन में तेजी आई। प‍िछले साल के मुकाबले दो प्रत‍िशत की वृद्ध‍ि के साथ इस बार 80.01 अरब डॉलर का लेनदेन हुआ। समापन समारोह पर आयोज‍ित संवाददाता सम्मेलन में, सीआईआईई ब्यूरो के संबंधित अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष के सीआईआईई में पेशेवर दर्शकों की संख्या और ज्यादा रही और व्यापार करने के अवसर भी अधिक रहे। वर्तमान सीआईआईई में महत्वपूर्ण खरीदारों के लिए पहली बार उत्पाद चयन बैठक का आयोजन हुआ। इससे व्यापार और निवेश को बढ़ावा म‍िला।सीआईआईई ब्यूरो के उप प्रमुख वू चंगफिंग ने कहा कि इस वर्ष के सीआईआईई में 39 सरकारी व्यापारिक समूहों और 4 व्यवसायिक व्यापारिक समूहों के 4,30,000 से अधिक पेशेवर दर्शकों का पंजीकरण किया गया, जो पिछले सीआईआईई से चार फीसद ज्यादा है। वर्तमान सीआईआईई में ऑनलाइन आपूर्ति व खरीद हॉल और डिजिटल सीआईआईई प्लेटफॉर्म के जरिए लगभग 12,000 खरीद आवश्यकताओं को जारी किया गया। इससे आपूर्ति व मांग दोनों पक्षों को पहले से जोड़ा गया। इसके साथ 86 केंद्रीकृत हस्ताक्षर गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें सहयोग के करीब 600 इरादों तक पहुंचा।आंकड़ों के अनुसार, इस बार के सीआईआईई में नए उत्पादों के लिए 124 रिलीज़ कार्यक्रम आयोजित हुए और 30,000 वर्ग मीट में सांस्कृतिक आदान-प्रदान का आयोजन किया गया।(साभार – चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)--आईएएनएससीबीटी/

Nov 11, 2024 - 13:09
 0
सातवें सीआईआईई में लेनदेन में आई तेजी

बीज‍िंग, 11 नवंबर (आईएएनएस)। 10 नवंबर को 7वें चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात एक्सपो (सीआईआईई) का समापन हुआ। ताजा आंकड़ों के अनुसार, इस बार सीआईआईई में लेनदेन में तेजी आई। प‍िछले साल के मुकाबले दो प्रत‍िशत की वृद्ध‍ि के साथ इस बार 80.01 अरब डॉलर का लेनदेन हुआ।

समापन समारोह पर आयोज‍ित संवाददाता सम्मेलन में, सीआईआईई ब्यूरो के संबंधित अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष के सीआईआईई में पेशेवर दर्शकों की संख्या और ज्यादा रही और व्यापार करने के अवसर भी अधिक रहे। वर्तमान सीआईआईई में महत्वपूर्ण खरीदारों के लिए पहली बार उत्पाद चयन बैठक का आयोजन हुआ। इससे व्यापार और निवेश को बढ़ावा म‍िला।

सीआईआईई ब्यूरो के उप प्रमुख वू चंगफिंग ने कहा कि इस वर्ष के सीआईआईई में 39 सरकारी व्यापारिक समूहों और 4 व्यवसायिक व्यापारिक समूहों के 4,30,000 से अधिक पेशेवर दर्शकों का पंजीकरण किया गया, जो पिछले सीआईआईई से चार फीसद ज्यादा है। वर्तमान सीआईआईई में ऑनलाइन आपूर्ति व खरीद हॉल और डिजिटल सीआईआईई प्लेटफॉर्म के जरिए लगभग 12,000 खरीद आवश्यकताओं को जारी किया गया। इससे आपूर्ति व मांग दोनों पक्षों को पहले से जोड़ा गया। इसके साथ 86 केंद्रीकृत हस्ताक्षर गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें सहयोग के करीब 600 इरादों तक पहुंचा।

आंकड़ों के अनुसार, इस बार के सीआईआईई में नए उत्पादों के लिए 124 रिलीज़ कार्यक्रम आयोजित हुए और 30,000 वर्ग मीट में सांस्कृतिक आदान-प्रदान का आयोजन किया गया।

(साभार – चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

सीबीटी/

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register