हैती: सभी यूएन फ्लाइट निलंबित, हालात बेहद गंभीर, हिंसा जारी

संयुक्त राष्ट्र, 13 नवंबर (आईएएनएस)। हैती में कमर्शियल जेटलाइनरों पर गोलीबारी और हिंसा की घटनाएं बढ़ने के बाद वहां जाने वाली संयुक्त राष्ट्र की सभी फ्लाइट्स निलंबित कर दी गई हैं। यह जानकारी यूएन प्रवक्ता ने दी है। सोमवार को हैती की राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस के पास पहुंचते समय यूएस स्पिरिट एयरलाइंस के एक कमर्शियल फ्लाइट पर गोलीबारी की गई, जिसके कारण उसे पड़ोसी डोमिनिकन रिपब्लिक की ओर मोड़ना पड़ा। इस घटना में एक फ्लाइट अटेंडेंट घायल हो गई।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक उसी दिन, पोर्ट-ऑ-प्रिंस से लौट रही जेटब्लू एयरवेज की एक फ्लाइट न्यूयॉर्क पहुंचने पर गोलियों से क्षतिग्रस्त पाई गई।यूएन पार्टनर के मुताबिक, राजधानी में सशस्त्र समूह सड़कों पर उतर आए, कम से कम 20 सशस्त्र झड़पों की सूचना मिली और कई सड़कों को ब्लॉक कर दिया गया। इससे शहर भर में आवाजाही सीमित हो गई। यूएन चीफ के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने मंगलवार को मीडिया को यह जानकारी दी।पोर्ट-ऑ-प्रिंस में टूसेंट लौवरचर इंटरनेशनल एयरपोर्ट 18 नवंबर तक बंद कर दिया गया। उन्होंने कहा कि बंदरगाह समुद्र से खुला है, लेकिन बंदरगाह तक सड़क मार्ग से पहुंचना फिलहाल मुमकिन नहीं है।संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने कहा इस सब के चलते संयुक्त राष्ट्र की सभी उड़ानें निलंबित कर दी गई हैं, जिससे मानवीय कर्मचारियों और संसाधनों का प्रवाह सीमित हो गया है,दक्षिण में फूड एंड मेडिकल सप्लाई के 20 ट्रकों की डिलीवरी भी स्थगित कर दी गई।मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय ने चेतावनी दी कि बढ़ती हिंसा पहले से ही गंभीर मानवीय स्थिति को और खराब कर रही है।यूएन पार्टनर्स ने बताया कि हैती की राजधानी में सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। इसके अलावा, जारी हिंसा के बीच 1,000 लोगों को नकद सहायता प्रदान करने वाले ऑपरेशन को भी रद्द करना पड़ा।दुजारिक ने बढ़ती हिंसा को रोकने, सुरक्षित, निरंतर और निर्बाध मानवीय पहुंच के साथ-साथ लोगों को सुरक्षा देने की अपील की।--आईएएनएसएमके/

Nov 13, 2024 - 07:33
 0
हैती: सभी यूएन फ्लाइट निलंबित, हालात बेहद गंभीर, हिंसा जारी

संयुक्त राष्ट्र, 13 नवंबर (आईएएनएस)। हैती में कमर्शियल जेटलाइनरों पर गोलीबारी और हिंसा की घटनाएं बढ़ने के बाद वहां जाने वाली संयुक्त राष्ट्र की सभी फ्लाइट्स निलंबित कर दी गई हैं। यह जानकारी यूएन प्रवक्ता ने दी है।

सोमवार को हैती की राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस के पास पहुंचते समय यूएस स्पिरिट एयरलाइंस के एक कमर्शियल फ्लाइट पर गोलीबारी की गई, जिसके कारण उसे पड़ोसी डोमिनिकन रिपब्लिक की ओर मोड़ना पड़ा। इस घटना में एक फ्लाइट अटेंडेंट घायल हो गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक उसी दिन, पोर्ट-ऑ-प्रिंस से लौट रही जेटब्लू एयरवेज की एक फ्लाइट न्यूयॉर्क पहुंचने पर गोलियों से क्षतिग्रस्त पाई गई।

यूएन पार्टनर के मुताबिक, राजधानी में सशस्त्र समूह सड़कों पर उतर आए, कम से कम 20 सशस्त्र झड़पों की सूचना मिली और कई सड़कों को ब्लॉक कर दिया गया। इससे शहर भर में आवाजाही सीमित हो गई। यूएन चीफ के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने मंगलवार को मीडिया को यह जानकारी दी।

पोर्ट-ऑ-प्रिंस में टूसेंट लौवरचर इंटरनेशनल एयरपोर्ट 18 नवंबर तक बंद कर दिया गया। उन्होंने कहा कि बंदरगाह समुद्र से खुला है, लेकिन बंदरगाह तक सड़क मार्ग से पहुंचना फिलहाल मुमकिन नहीं है।

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने कहा इस सब के चलते संयुक्त राष्ट्र की सभी उड़ानें निलंबित कर दी गई हैं, जिससे मानवीय कर्मचारियों और संसाधनों का प्रवाह सीमित हो गया है,

दक्षिण में फूड एंड मेडिकल सप्लाई के 20 ट्रकों की डिलीवरी भी स्थगित कर दी गई।

मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय ने चेतावनी दी कि बढ़ती हिंसा पहले से ही गंभीर मानवीय स्थिति को और खराब कर रही है।

यूएन पार्टनर्स ने बताया कि हैती की राजधानी में सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। इसके अलावा, जारी हिंसा के बीच 1,000 लोगों को नकद सहायता प्रदान करने वाले ऑपरेशन को भी रद्द करना पड़ा।

दुजारिक ने बढ़ती हिंसा को रोकने, सुरक्षित, निरंतर और निर्बाध मानवीय पहुंच के साथ-साथ लोगों को सुरक्षा देने की अपील की।

--आईएएनएस

एमके/

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register