कौन हैं मैथ्यू व्हिटेकर? जिन्हें ट्रंप बनाएंगे 'नाटो' राजदूत

वाशिंगटन, 21 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि वह पूर्व कार्यवाहक अटॉर्नी जनरल मैथ्यू व्हिटेकर को 'उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन' (नाटो) में वाशिंगटन का राजदूत नियुक्त करेंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ट्रंप ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि 'आयोवा राज्य के व्हिटेकर हमारे नाटो सहयोगियों के साथ संबंधों को गहरा करेंगे और शांति एवं स्थिरता के लिए खतरों का सामना करने में मजबूत रहेंगे और वह अमेरिका को सर्वप्रथम रखेंगे।'व्हिटेकर ने नवंबर 2018 और फरवरी 2019 के बीच पहले ट्रंप प्रशासन के कार्यवाहक अटॉर्नी जनरल के रूप में कार्य किया था। इसके अलावा व्हिटेकर आयोवा के दक्षिणी जिले के पूर्व अमेरिकी अटॉर्नी भी हैं और आयोवा विश्वविद्यालय से स्नातक हैं।व्हिटेकर का नामांकन ऐसे समय में हुआ है जब यूक्रेन में युद्ध को लेकर नया घटनाक्रम सामने आया है। दरअसल, हाल ही में निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा यूक्रेन को लंबी दूरी की अमेरिकी बैलिस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल रूसी क्षेत्र के अंदर करने की अनुमति दी है। इन मिसाइलों को 'आर्मी टेक्निकल मिसाइल सिस्टम' (एटीएसीएमएस) के रूप में जाना जाता है।अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, अनुमति मिलने के बाद, यूक्रेनी बलों ने मंगलवार को रूस के ब्रायंस्क ओब्लास्ट की ओर कई एटीएसीएमएस मिसाइलें दागीं हैं।--आईएएनएसएससीएच/एमके

Nov 21, 2024 - 13:57
 0
कौन हैं मैथ्यू व्हिटेकर? जिन्हें ट्रंप बनाएंगे 'नाटो' राजदूत

वाशिंगटन, 21 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि वह पूर्व कार्यवाहक अटॉर्नी जनरल मैथ्यू व्हिटेकर को 'उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन' (नाटो) में वाशिंगटन का राजदूत नियुक्त करेंगे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ट्रंप ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि 'आयोवा राज्य के व्हिटेकर हमारे नाटो सहयोगियों के साथ संबंधों को गहरा करेंगे और शांति एवं स्थिरता के लिए खतरों का सामना करने में मजबूत रहेंगे और वह अमेरिका को सर्वप्रथम रखेंगे।'

व्हिटेकर ने नवंबर 2018 और फरवरी 2019 के बीच पहले ट्रंप प्रशासन के कार्यवाहक अटॉर्नी जनरल के रूप में कार्य किया था। इसके अलावा व्हिटेकर आयोवा के दक्षिणी जिले के पूर्व अमेरिकी अटॉर्नी भी हैं और आयोवा विश्वविद्यालय से स्नातक हैं।

व्हिटेकर का नामांकन ऐसे समय में हुआ है जब यूक्रेन में युद्ध को लेकर नया घटनाक्रम सामने आया है। दरअसल, हाल ही में निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा यूक्रेन को लंबी दूरी की अमेरिकी बैलिस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल रूसी क्षेत्र के अंदर करने की अनुमति दी है। इन मिसाइलों को 'आर्मी टेक्निकल मिसाइल सिस्टम' (एटीएसीएमएस) के रूप में जाना जाता है।

अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, अनुमति मिलने के बाद, यूक्रेनी बलों ने मंगलवार को रूस के ब्रायंस्क ओब्लास्ट की ओर कई एटीएसीएमएस मिसाइलें दागीं हैं।

--आईएएनएस

एससीएच/एमके

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register