फिलीपींस में गोली मारकर अमेरिकी नागर‍िक का अपहरण

मनीला, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। दक्षिणी फिलीपींस के जाम्बोआंगा डेल नोर्टे प्रांत में बंदूकधारियों ने एक अमेरिकी व्यक्ति को गोली मारकर उसका अपहरण कर लिया।समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ज़ाम्बोआंगा प्रायद्वीप क्षेत्रीय कार्यालय में फिलीपीन राष्ट्रीय पुलिस के ब्रिगेडियर जनरल बोवेन जॉय मासाउडिंग ने पीड़ित की पहचान संयुक्त राज्य अमेरिका के वर्मोंट राज्य निवासी इलियट ओनिल ईस्टमैन (26) के रूप में की।मासाउडिंग ने कहा कि अपहरणकर्ता गुरुवार को स्थानीय समयानुसार रात 11 बजे के आसपास सिबुको शहर में अमेरिकी नागरिक के घर में घुस आए। गवाहों के बयानों का हवाला देते हुए मासाउडिंग ने बताया जब पीड़ित ने अपना बचाव करने की कोशिश की, तो अपहरणकर्ताओं ने उसके पैर में गोली मार दी।मासाउडिंग ने कहा कि पीड़ित एक स्थानीय फ़िलिपिनो महिला से शादी करने के बाद पांच महीने से शहर में रह रहा था। अभी तक किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्‍मेदारी नहीं ली है।पुलिस प्रवक्ता कर्नल हेलेन गैल्वेज ने कहा,''अभी तक हमें अपहरणकर्ताओं की ओर से कोई भी मैसेज नहीं मिला है, न ही किसी ने फिरौती के लिए कोई संपर्क किया है। वहीं पीड़ित की चिकित्सा स्थिति के बारे में अभी तक हमारे पास कोई जानकारी नहीं है।''--आईएएनएसएमकेएस/सीबीटी

Oct 18, 2024 - 15:03
 0
फिलीपींस में गोली मारकर अमेरिकी नागर‍िक का अपहरण

मनीला, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। दक्षिणी फिलीपींस के जाम्बोआंगा डेल नोर्टे प्रांत में बंदूकधारियों ने एक अमेरिकी व्यक्ति को गोली मारकर उसका अपहरण कर लिया।

समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ज़ाम्बोआंगा प्रायद्वीप क्षेत्रीय कार्यालय में फिलीपीन राष्ट्रीय पुलिस के ब्रिगेडियर जनरल बोवेन जॉय मासाउडिंग ने पीड़ित की पहचान संयुक्त राज्य अमेरिका के वर्मोंट राज्य निवासी इलियट ओनिल ईस्टमैन (26) के रूप में की।

मासाउडिंग ने कहा कि अपहरणकर्ता गुरुवार को स्थानीय समयानुसार रात 11 बजे के आसपास सिबुको शहर में अमेरिकी नागरिक के घर में घुस आए। गवाहों के बयानों का हवाला देते हुए मासाउडिंग ने बताया जब पीड़ित ने अपना बचाव करने की कोशिश की, तो अपहरणकर्ताओं ने उसके पैर में गोली मार दी।

मासाउडिंग ने कहा कि पीड़ित एक स्थानीय फ़िलिपिनो महिला से शादी करने के बाद पांच महीने से शहर में रह रहा था। अभी तक किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्‍मेदारी नहीं ली है।

पुलिस प्रवक्ता कर्नल हेलेन गैल्वेज ने कहा,''अभी तक हमें अपहरणकर्ताओं की ओर से कोई भी मैसेज नहीं मिला है, न ही किसी ने फिरौती के लिए कोई संपर्क किया है। वहीं पीड़ित की चिकित्सा स्थिति के बारे में अभी तक हमारे पास कोई जानकारी नहीं है।''

--आईएएनएस

एमकेएस/सीबीटी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register