प्रशांत द्वीप देश किरिबाती में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान

सिडनी, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रशांत द्वीप देश किरिबाती के मतदाताओं ने देश के राष्ट्रपति चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान किया। मौजूदा राष्ट्रपति तानेटी मामाउ तीसरी बार राष्ट्रपति बनने की रेस में हैं।समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने देश के संस्कृति और आंतरिक मामलों के मंत्रालय के हवाले से बताया कि मतदान स्थानीय समयानुसार सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे समाप्त होगा।मतदाता तीन उम्मीदवारों मामाऊ, बाउटाके बेया और काओटिटाके कोकोरिया में से एक नए राष्ट्रपति का चुनाव करेंगे।सितंबर में संसद सदस्यों ने तीनों उम्मीदवारों का चयन किया था। तीनों सत्तारूढ़ टोबवान किरिबाती पार्टी से हैं।हालांकि रेडियो न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को खबर दी कि कोकोरिया ने अपना गठबंधन बनाने के लिए सत्तारूढ़ पार्टी से नाता तोड़ लिया है।किरिबाती में राष्ट्रपति चुनाव में मताधिकार द्वारा नई संसद के सदस्यों द्वारा नामित तीन या चार उम्मीदवारों में से नया राष्ट्रपति चुना जाता है।अगस्त में किरिबाती में संसदीय चुनाव हुए और वर्तमान सत्तारूढ़ तोबवान किरिबाती पार्टी ने भारी बहुमत हासिल किया तथा नई संसद की 45 सीटों में से 30 पर जीत हासिल की।नई संसद की पहली बैठक में 13 सितंबर को चार राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार चुने गए, जो टोबवान किरिबाती पार्टी के थे। उनमें से एक ने रेस से अपना नाम वापस ले लिया।मामाऊ पहली बार मार्च 2016 में राष्ट्रपति बने थे और जून 2020 में फिर से निर्वाचित हुए।--आईएएनएसएकेएस/एकेजे

Oct 25, 2024 - 15:53
 0
प्रशांत द्वीप देश किरिबाती में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान

सिडनी, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रशांत द्वीप देश किरिबाती के मतदाताओं ने देश के राष्ट्रपति चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान किया। मौजूदा राष्ट्रपति तानेटी मामाउ तीसरी बार राष्ट्रपति बनने की रेस में हैं।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने देश के संस्कृति और आंतरिक मामलों के मंत्रालय के हवाले से बताया कि मतदान स्थानीय समयानुसार सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे समाप्त होगा।

मतदाता तीन उम्मीदवारों मामाऊ, बाउटाके बेया और काओटिटाके कोकोरिया में से एक नए राष्ट्रपति का चुनाव करेंगे।

सितंबर में संसद सदस्यों ने तीनों उम्मीदवारों का चयन किया था। तीनों सत्तारूढ़ टोबवान किरिबाती पार्टी से हैं।

हालांकि रेडियो न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को खबर दी कि कोकोरिया ने अपना गठबंधन बनाने के लिए सत्तारूढ़ पार्टी से नाता तोड़ लिया है।

किरिबाती में राष्ट्रपति चुनाव में मताधिकार द्वारा नई संसद के सदस्यों द्वारा नामित तीन या चार उम्मीदवारों में से नया राष्ट्रपति चुना जाता है।

अगस्त में किरिबाती में संसदीय चुनाव हुए और वर्तमान सत्तारूढ़ तोबवान किरिबाती पार्टी ने भारी बहुमत हासिल किया तथा नई संसद की 45 सीटों में से 30 पर जीत हासिल की।

नई संसद की पहली बैठक में 13 सितंबर को चार राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार चुने गए, जो टोबवान किरिबाती पार्टी के थे। उनमें से एक ने रेस से अपना नाम वापस ले लिया।

मामाऊ पहली बार मार्च 2016 में राष्ट्रपति बने थे और जून 2020 में फिर से निर्वाचित हुए।

--आईएएनएस

एकेएस/एकेजे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register