कनाडा में इंसान में बर्ड फ्लू का पहला मामला मिला

ओटावा, 14 नवंबर (आईएएनएस)। कनाडा में एच5एन1 यानी बर्ड फ्लू का इंसानों में पहला केस मिला है। कनाडा की पब्लिक हेल्थ एजेंसी (पीएचएसी) ने इसकी पुष्टि की है।पीएचएसी ने एक बयान में कहा कि ब्रिटिश कोलंबिया में एक किशोर को 9 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह एच5 एवियन इन्फ्लूएंजा से संक्रमित पाया गया था। बुधवार को उसके एच5एन1 वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।एजेंसी ने कहा कि जीनोमिक सीक्वेंसिंग के परिणाम से पता चला है कि यह वायरस ब्रिटिश कोलंबिया में चल रही पोल्ट्री में एवियन इन्फ्लूएंजा एच5एन1 से संबंधित है।उन्होंने कहा कि अब तक किसी अन्य मानव संक्रमण का पता नहीं चला है। यह पता लगाने के लिए जांच जारी रही है कि किशोर कैसे संक्रमित हुआ।समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में मवेशियों में एच5एन1 का प्रकोप जारी है, लेकिन कनाडा में मवेशियों में बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है। इसके अलावा दूध के नमूनों में भी बर्ड फ्लू वायरस का कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है।पीएचएसी ने बताया है कि अमेरिका में मवेशियों में पाए गए एच5एन1 वायरस का क्लेड ब्रिटिश कोलंबिया में रिपोर्ट किए गए मानव मामले में पाए गए वायरस से अलग है।वर्तमान साक्ष्यों के आधार पर लोगों में एवियन इन्फ्लूएंजा संक्रमण का खतरा कम रहता है, लेकिन पीएचएसी ने एक बयान में कहा कि संक्रमित जानवरों के संपर्क में नहीं आने वाले लोगों के लिए बर्ड फ्लू संक्रमण का खतरा अधिक है।--आईएएनएसएफएम/एकेजे

Nov 14, 2024 - 13:39
 0
कनाडा में इंसान में बर्ड फ्लू का पहला मामला मिला

ओटावा, 14 नवंबर (आईएएनएस)। कनाडा में एच5एन1 यानी बर्ड फ्लू का इंसानों में पहला केस मिला है। कनाडा की पब्लिक हेल्थ एजेंसी (पीएचएसी) ने इसकी पुष्टि की है।

पीएचएसी ने एक बयान में कहा कि ब्रिटिश कोलंबिया में एक किशोर को 9 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह एच5 एवियन इन्फ्लूएंजा से संक्रमित पाया गया था। बुधवार को उसके एच5एन1 वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

एजेंसी ने कहा कि जीनोमिक सीक्वेंसिंग के परिणाम से पता चला है कि यह वायरस ब्रिटिश कोलंबिया में चल रही पोल्ट्री में एवियन इन्फ्लूएंजा एच5एन1 से संबंधित है।

उन्होंने कहा कि अब तक किसी अन्य मानव संक्रमण का पता नहीं चला है। यह पता लगाने के लिए जांच जारी रही है कि किशोर कैसे संक्रमित हुआ।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में मवेशियों में एच5एन1 का प्रकोप जारी है, लेकिन कनाडा में मवेशियों में बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है। इसके अलावा दूध के नमूनों में भी बर्ड फ्लू वायरस का कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है।

पीएचएसी ने बताया है कि अमेरिका में मवेशियों में पाए गए एच5एन1 वायरस का क्लेड ब्रिटिश कोलंबिया में रिपोर्ट किए गए मानव मामले में पाए गए वायरस से अलग है।

वर्तमान साक्ष्यों के आधार पर लोगों में एवियन इन्फ्लूएंजा संक्रमण का खतरा कम रहता है, लेकिन पीएचएसी ने एक बयान में कहा कि संक्रमित जानवरों के संपर्क में नहीं आने वाले लोगों के लिए बर्ड फ्लू संक्रमण का खतरा अधिक है।

--आईएएनएस

एफएम/एकेजे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register