चीन ने पहली बार सऊदी अरब में संप्रभु बांड जारी किए

बीजिंग, 15 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी वित्त मंत्रालय ने केंद्र सरकार की ओर से सऊदी अरब की राजधानी रियाद में वैश्विक योग्यता प्राप्त निवेशकों के लिए दो अरब अमेरिकी डॉलर के संप्रभु बांड जारी किए। बाज़ार में इसका स्वागत किया गया। बताया जाता है कि इस बार के दो अरब अमेरिकी डॉलर के संप्रभु बांड में कुछ विषय शामिल हैं, जैसे तीन वर्षीय अवधि में 1.25 अरब डॉलर का संप्रभु बांड, जिसकी ब्याज दर 4.284 प्रतिशत है और पांच वर्षीय अवधि में 75 करोड़ डॉलर का संप्रभु बांड, जिसकी ब्याज दर 4.340 प्रतिशत है। कुल सदस्यता राशि 39.73 अरब डॉलर रही, जो जारी करने की राशि का 19.9 गुना है। निवेशकों में एशिया, मध्य-पूर्व क्षेत्र, यूरोप और अमेरिका के निवेशकों का अनुपात अलग-अलग तौर पर 68 प्रतिशत, 8 प्रतिशत, 20 प्रतिशत और 4 प्रतिशत रहा। मध्य-पूर्व क्षेत्रों के निवेशकों का अनुपात इतिहास का नया रिकार्ड है। वहीं, संप्रभु, बैंक, निधि परिसंपत्ति प्रबंधन, बीमा और व्यापारी आदि निवेशकों का अनुपात क्रमशः 9 फीसदी, 50 फीसदी, 37 फीसदी, 2 फीसदी और 2 फीसदी है। गौरतलब है कि यह बांड हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज और नैस्डैक दुबई दोनों पर भी सूचीबद्ध किया जाएगा। यह मध्य-पूर्व क्षेत्र में जारी पहला चीनी संप्रभु बांड है और सऊदी अरब में मूल्य निर्धारण वाला पहला संप्रभु बांड भी है। विशेषज्ञों ने कहा कि इससे चीन और मध्य-पूर्व क्षेत्रीय देशों के बीच वित्तीय आदान-प्रदान और सहयोग बढ़ाया जाएगा। (साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)--आईएएनएसएबीएम/

Nov 15, 2024 - 11:51
 0
चीन ने पहली बार सऊदी अरब में संप्रभु बांड जारी किए

बीजिंग, 15 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी वित्त मंत्रालय ने केंद्र सरकार की ओर से सऊदी अरब की राजधानी रियाद में वैश्विक योग्यता प्राप्त निवेशकों के लिए दो अरब अमेरिकी डॉलर के संप्रभु बांड जारी किए। बाज़ार में इसका स्वागत किया गया।

बताया जाता है कि इस बार के दो अरब अमेरिकी डॉलर के संप्रभु बांड में कुछ विषय शामिल हैं, जैसे तीन वर्षीय अवधि में 1.25 अरब डॉलर का संप्रभु बांड, जिसकी ब्याज दर 4.284 प्रतिशत है और पांच वर्षीय अवधि में 75 करोड़ डॉलर का संप्रभु बांड, जिसकी ब्याज दर 4.340 प्रतिशत है। कुल सदस्यता राशि 39.73 अरब डॉलर रही, जो जारी करने की राशि का 19.9 गुना है।

निवेशकों में एशिया, मध्य-पूर्व क्षेत्र, यूरोप और अमेरिका के निवेशकों का अनुपात अलग-अलग तौर पर 68 प्रतिशत, 8 प्रतिशत, 20 प्रतिशत और 4 प्रतिशत रहा। मध्य-पूर्व क्षेत्रों के निवेशकों का अनुपात इतिहास का नया रिकार्ड है। वहीं, संप्रभु, बैंक, निधि परिसंपत्ति प्रबंधन, बीमा और व्यापारी आदि निवेशकों का अनुपात क्रमशः 9 फीसदी, 50 फीसदी, 37 फीसदी, 2 फीसदी और 2 फीसदी है।

गौरतलब है कि यह बांड हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज और नैस्डैक दुबई दोनों पर भी सूचीबद्ध किया जाएगा। यह मध्य-पूर्व क्षेत्र में जारी पहला चीनी संप्रभु बांड है और सऊदी अरब में मूल्य निर्धारण वाला पहला संप्रभु बांड भी है। विशेषज्ञों ने कहा कि इससे चीन और मध्य-पूर्व क्षेत्रीय देशों के बीच वित्तीय आदान-प्रदान और सहयोग बढ़ाया जाएगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register