बांग्लादेश को दिसंबर तक 'एडीबी' और 'विश्व बैंक' से 1.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर मिलने की उम्मीद

ढाका, 20 नवंबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश को दिसंबर तक 'एशियाई विकास बैंक' (एडीबी) से 600 मिलियन और 'विश्व बैंक' से 500 मिलियन डॉलर का कर्ज मिलने की उम्मीद है। वित्त सचिव मोहम्मद खैरुज्जमां मोजुमदार ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मोजुमदार ने मंगलवार को वित्त मंत्रालय में अंतरिम सरकार के 100 दिन पूरे होने के पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बात कही।मोजुमदार ने कहा कि अंतरिम प्रशासन की ओर से लागू की गई नीतियों को 'अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष' (आईएमएफ) और 'विश्व बैंक' जैसी डोनर एजेंसियों ने सकारात्मक रूप से स्वीकार किया है।वित्त सचिव ने कहा, 'हमारी अंतरिम सरकार के नीतिगत उपायों के अच्छे परिणाम सामने आए हैं, जो फंडिंग के मामले में हमारी शुरुआती उम्मीदों से भी अधिक हैं। उदाहरण के लिए, हमने 'एडीबी' के साथ 600 मिलियन डॉलर के कर्ज पर सफल बातचीत की और हमें दिसंबर तक धनराशि मिलने की उम्मीद है।'उन्होंने विश्व बैंक के साथ हुई बातचीत पर भी प्रकाश डाला, जिसने इसी समय-सीमा के अंदर 500 मिलियन डॉलर की लोन सपोर्ट प्रदान करने पर सहमति जताई।वित्त सचिव ने कहा, 'मूल रूप से, यह कर्ज क्रमश 300 मिलियन डॉलर और 250 मिलियन डॉलर निर्धारित किए गए थे, लेकिन बाद में अनुकूल बातचीत होने के कारण इनको बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया।'मोजुमदार ने कहा कि सरकार 'आईएमएफ' से और अधिक वित्तीय सहायता की मांग कर रही है। उन्होंने कहा, 'हमने इस वर्ष के लिए आईएमएफ से अतिरिक्त 1 बिलियन डॉलर की सहायता का अनुरोध किया है।'वित्त सचिव ने कहा, "4 दिसंबर को 'आईएमएफ' टीम के दौरे के बाद चर्चा पूरी हो जाएगी और हम नतीजे को लेकर आशावादी हैं।"--आईएएनएसएससीएच/एमके

Nov 20, 2024 - 11:27
 0
बांग्लादेश को दिसंबर तक 'एडीबी' और 'विश्व बैंक' से 1.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर मिलने की उम्मीद

ढाका, 20 नवंबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश को दिसंबर तक 'एशियाई विकास बैंक' (एडीबी) से 600 मिलियन और 'विश्व बैंक' से 500 मिलियन डॉलर का कर्ज मिलने की उम्मीद है। वित्त सचिव मोहम्मद खैरुज्जमां मोजुमदार ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मोजुमदार ने मंगलवार को वित्त मंत्रालय में अंतरिम सरकार के 100 दिन पूरे होने के पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बात कही।

मोजुमदार ने कहा कि अंतरिम प्रशासन की ओर से लागू की गई नीतियों को 'अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष' (आईएमएफ) और 'विश्व बैंक' जैसी डोनर एजेंसियों ने सकारात्मक रूप से स्वीकार किया है।

वित्त सचिव ने कहा, 'हमारी अंतरिम सरकार के नीतिगत उपायों के अच्छे परिणाम सामने आए हैं, जो फंडिंग के मामले में हमारी शुरुआती उम्मीदों से भी अधिक हैं। उदाहरण के लिए, हमने 'एडीबी' के साथ 600 मिलियन डॉलर के कर्ज पर सफल बातचीत की और हमें दिसंबर तक धनराशि मिलने की उम्मीद है।'

उन्होंने विश्व बैंक के साथ हुई बातचीत पर भी प्रकाश डाला, जिसने इसी समय-सीमा के अंदर 500 मिलियन डॉलर की लोन सपोर्ट प्रदान करने पर सहमति जताई।

वित्त सचिव ने कहा, 'मूल रूप से, यह कर्ज क्रमश 300 मिलियन डॉलर और 250 मिलियन डॉलर निर्धारित किए गए थे, लेकिन बाद में अनुकूल बातचीत होने के कारण इनको बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया।'

मोजुमदार ने कहा कि सरकार 'आईएमएफ' से और अधिक वित्तीय सहायता की मांग कर रही है। उन्होंने कहा, 'हमने इस वर्ष के लिए आईएमएफ से अतिरिक्त 1 बिलियन डॉलर की सहायता का अनुरोध किया है।'

वित्त सचिव ने कहा, "4 दिसंबर को 'आईएमएफ' टीम के दौरे के बाद चर्चा पूरी हो जाएगी और हम नतीजे को लेकर आशावादी हैं।"

--आईएएनएस

एससीएच/एमके

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register