रूस के रक्षा मंत्री से मिले किम जोंग उन, मॉस्को के युद्ध प्रयासों में निरंतर समर्थन का किया वादा

सोल, 30 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने रूस के रक्षा मंत्री से मुलाकात की। उन्होंने यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध प्रयासों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। प्योंगयांग की सरकारी मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी। योनहाप समाचार एजेंसी ने कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के हवाले से बताया कि किम ने शुक्रवार को प्योंगयांग में रूसी रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलौसोव के साथ 'दोस्ताना और भरोसेमंद' बैठक की। बेलौसोव एक दिन पहले उत्तर कोरिया पहुंचे थे। यह बैठक ऐसे समय में हुई जब सोल और वाशिंगटन यह दावा कर रहे हैं कि उत्तर कोरिया ने कीव के खिलाफ मॉस्को की मदद के लिए अपने हजारों सैनिकों को रूस भेजा है।हाल ही में दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री किम योंग-ह्यून ने गुरुवार को कहा कि रूस में तैनात उत्तर कोरियाई सैनिकों को रूसी सेना में प्लाटून स्तर पर तैनात किया गया है। उन्होंने यह टिप्पणी संसदीय रक्षा समिति के एक सत्र के दौरान की। केसीएनए ने कहा कि बैठक में किम ने यूक्रेन को रूस के खिलाफ हमलों के लिए सप्लाई की गई लंबी दूरी की मिसाइलों का उपयोग करने की अनुमति देने के लिए अमेरिका और पश्चिम की निंदा की। उन्होंने इस कदम को 'प्रत्यक्ष' सैन्य हस्तक्षेप कहा।केसीएनए ने बताया कि किम ने कहा, "डीपीआरके सरकार, सेना और लोग साम्राज्यवादियों के आधिपत्य के प्रयासों से अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने की रूसी संघ की नीति का हमेशा समर्थन करेंगे।"बता दें डीपीआरके उत्तर कोरिया का आधिकारिक नाम है जिसका मतलब है डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया।उत्तर कोरिया और रूस जून में हस्ताक्षरित एक प्रमुख रक्षा संधि के तहत सैन्य सहयोग को बढ़ावा दे रहे हैं। इसमें किसी भी पक्ष पर हमला होने पर 'बिना देरी' के सैन्य सहायता प्रदान करने की बात कही गई है।--आईएएनएसएमके/

Nov 30, 2024 - 08:21
 0
रूस के रक्षा मंत्री से मिले किम जोंग उन, मॉस्को के युद्ध प्रयासों में निरंतर समर्थन का किया वादा

सोल, 30 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने रूस के रक्षा मंत्री से मुलाकात की। उन्होंने यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध प्रयासों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। प्योंगयांग की सरकारी मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी।

योनहाप समाचार एजेंसी ने कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के हवाले से बताया कि किम ने शुक्रवार को प्योंगयांग में रूसी रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलौसोव के साथ 'दोस्ताना और भरोसेमंद' बैठक की। बेलौसोव एक दिन पहले उत्तर कोरिया पहुंचे थे।

यह बैठक ऐसे समय में हुई जब सोल और वाशिंगटन यह दावा कर रहे हैं कि उत्तर कोरिया ने कीव के खिलाफ मॉस्को की मदद के लिए अपने हजारों सैनिकों को रूस भेजा है।

हाल ही में दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री किम योंग-ह्यून ने गुरुवार को कहा कि रूस में तैनात उत्तर कोरियाई सैनिकों को रूसी सेना में प्लाटून स्तर पर तैनात किया गया है। उन्होंने यह टिप्पणी संसदीय रक्षा समिति के एक सत्र के दौरान की।

केसीएनए ने कहा कि बैठक में किम ने यूक्रेन को रूस के खिलाफ हमलों के लिए सप्लाई की गई लंबी दूरी की मिसाइलों का उपयोग करने की अनुमति देने के लिए अमेरिका और पश्चिम की निंदा की। उन्होंने इस कदम को 'प्रत्यक्ष' सैन्य हस्तक्षेप कहा।

केसीएनए ने बताया कि किम ने कहा, "डीपीआरके सरकार, सेना और लोग साम्राज्यवादियों के आधिपत्य के प्रयासों से अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने की रूसी संघ की नीति का हमेशा समर्थन करेंगे।"

बता दें डीपीआरके उत्तर कोरिया का आधिकारिक नाम है जिसका मतलब है डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया।

उत्तर कोरिया और रूस जून में हस्ताक्षरित एक प्रमुख रक्षा संधि के तहत सैन्य सहयोग को बढ़ावा दे रहे हैं। इसमें किसी भी पक्ष पर हमला होने पर 'बिना देरी' के सैन्य सहायता प्रदान करने की बात कही गई है।

--आईएएनएस

एमके/

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register