चीन की यात्रा पर आएंगे नेपाली प्रधानमंत्री

बीज‍िंग, 30 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 29 नवंबर को एक समाचार ब्रीफिंग के दौरान घोषणा की कि नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग के निमंत्रण पर 2 से 5 दिसंबर तक चीन की यात्रा पर आएंगे। यात्रा के दौरान, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग प्रधानमंत्री ओली से मुलाकात करेंगे। इसके अतिरिक्त, चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग और नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थायी समिति के अध्यक्ष चाओ लेची उनके साथ अलग-अलग वार्ता करेंगे। दोनों देशों के नेता चीन और नेपाल के बीच पारंपरिक मित्रता को मजबूत करने, "बेल्ट एंड रोड" के संयुक्त निर्माण पर सहयोग करने, विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार करने और आपसी हितों के अंतरराष्‍ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों के समाधान करने के उद्देश्य से विस्तृत चर्चा करेंगे।प्रवक्ता ने इस बात पर प्रकाश डाला कि प्रधानमंत्री ओली ने अपने कार्यकाल के दौरान पहले भी दो बार चीन की यात्रा की है और उन्होंने चीन-नेपाल संबंधों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। चीन का लक्ष्य इस यात्रा के दौरान नेपाल के साथ मिलकर आपसी रणनीतिक विश्वास को बढ़ाना, व्यावहारिक सहयोग का विस्तार करना और "बेल्ट एंड रोड" के संयुक्त विकास में उच्च गुणवत्ता वाले सहयोग को गहरा करना है। इस साझेदारी का उद्देश्य चीन और नेपाल के बीच रणनीतिक संबंधों में लगातार नई प्रगति हासिल करना है।(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)--आईएएनएससीबीटी/

Nov 30, 2024 - 10:21
 0
चीन की यात्रा पर आएंगे नेपाली प्रधानमंत्री

बीज‍िंग, 30 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 29 नवंबर को एक समाचार ब्रीफिंग के दौरान घोषणा की कि नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग के निमंत्रण पर 2 से 5 दिसंबर तक चीन की यात्रा पर आएंगे।

यात्रा के दौरान, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग प्रधानमंत्री ओली से मुलाकात करेंगे। इसके अतिरिक्त, चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग और नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थायी समिति के अध्यक्ष चाओ लेची उनके साथ अलग-अलग वार्ता करेंगे। दोनों देशों के नेता चीन और नेपाल के बीच पारंपरिक मित्रता को मजबूत करने, "बेल्ट एंड रोड" के संयुक्त निर्माण पर सहयोग करने, विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार करने और आपसी हितों के अंतरराष्‍ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों के समाधान करने के उद्देश्य से विस्तृत चर्चा करेंगे।

प्रवक्ता ने इस बात पर प्रकाश डाला कि प्रधानमंत्री ओली ने अपने कार्यकाल के दौरान पहले भी दो बार चीन की यात्रा की है और उन्होंने चीन-नेपाल संबंधों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। चीन का लक्ष्य इस यात्रा के दौरान नेपाल के साथ मिलकर आपसी रणनीतिक विश्वास को बढ़ाना, व्यावहारिक सहयोग का विस्तार करना और "बेल्ट एंड रोड" के संयुक्त विकास में उच्च गुणवत्ता वाले सहयोग को गहरा करना है। इस साझेदारी का उद्देश्य चीन और नेपाल के बीच रणनीतिक संबंधों में लगातार नई प्रगति हासिल करना है।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

--आईएएनएस

सीबीटी/

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register