हिजबुल्लाह ने इजरायल पर 20 रॉकेट दागे

यरूशलम, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। हिजबुल्लाह ने मंगलवार सुबह तेल अवीव क्षेत्र और इजरायल पर लगभग 20 रॉकेट दागे। रॉकेट हमले में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। इजरायल रक्षा बलों ने एक बयान में कहा कि लेबनान से तेल अवीव क्षेत्र की ओर बढ़ते हुए पांच प्रक्षेपास्त्रों की पहचान की गई, जिनमें से ज्यादातर को रोक दिया गया। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।ऊपरी गलील और उत्तरी गोलान हाइट्स की ओर लगभग 15 और प्रक्षेपास्त्र दागे गए। इजरायली रक्षा बलों ने कहा, "कुछ प्रक्षेपास्त्रों को रोक दिया गया और बाकी खुले क्षेत्रों में गिरे।"इजरायल की मैगन डेविड एडोम बचाव सेवा ने बताया कि हाइफा के दक्षिण में छर्रे लगने से एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पुलिस के हवाले से बताया कि इस क्षेत्र में एक आवासीय इमारत और एक वाहन को हल्का नुकसान पहुंचा है।हिजबुल्लाह ने एक बयान में कहा कि समूह ने हाइफा में एक सैन्य अड्डे और ग्लिलोट परिसर को निशाना बनाया, जहां मोसाद मुख्यालय और यूनिट 8200, एक विशिष्ट साइबर खुफिया इकाई स्थित है।बता दें कि हाल ही में आईडीएफ ने कहा था कि उसके लड़ाकू विमानों ने हिजबुल्लाह के खुफिया विभाग के एक कमांड सेंटर और बेरूत में एक अंडरग्राउंड हथियार मैन्युफैक्चरिंग साइट पर हमला किया था। हालांकि, इससे पहले आईडीएफ ने क्षेत्र में नागरिकों को निकासी की चेतावनी जारी की थी। इसके अलावा दक्षिणी लेबनान में अलग-अलग हमलों में इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह के तीन प्रमुख सदस्यों को मार गिराया था।आईडीएफ ने बताया था कि हमले में मरने वालों के अल-हज्ज अब्बास सलामेह, हिजबुल्लाह के दक्षिणी मोर्चे का एक वरिष्ठ सदस्य; रेडा अब्बास औदा, एक कम्युनिकेशन एक्सपर्ट और अहमद अली हुसैन बताए हैं। हुसैन हथियार निर्माण की जिम्मेदारी संभाल रहा था।--आईएएनएसएफजेड/

Oct 22, 2024 - 12:11
 0
हिजबुल्लाह ने इजरायल पर 20 रॉकेट दागे

यरूशलम, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। हिजबुल्लाह ने मंगलवार सुबह तेल अवीव क्षेत्र और इजरायल पर लगभग 20 रॉकेट दागे। रॉकेट हमले में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।

इजरायल रक्षा बलों ने एक बयान में कहा कि लेबनान से तेल अवीव क्षेत्र की ओर बढ़ते हुए पांच प्रक्षेपास्त्रों की पहचान की गई, जिनमें से ज्यादातर को रोक दिया गया। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

ऊपरी गलील और उत्तरी गोलान हाइट्स की ओर लगभग 15 और प्रक्षेपास्त्र दागे गए। इजरायली रक्षा बलों ने कहा, "कुछ प्रक्षेपास्त्रों को रोक दिया गया और बाकी खुले क्षेत्रों में गिरे।"

इजरायल की मैगन डेविड एडोम बचाव सेवा ने बताया कि हाइफा के दक्षिण में छर्रे लगने से एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पुलिस के हवाले से बताया कि इस क्षेत्र में एक आवासीय इमारत और एक वाहन को हल्का नुकसान पहुंचा है।

हिजबुल्लाह ने एक बयान में कहा कि समूह ने हाइफा में एक सैन्य अड्डे और ग्लिलोट परिसर को निशाना बनाया, जहां मोसाद मुख्यालय और यूनिट 8200, एक विशिष्ट साइबर खुफिया इकाई स्थित है।

बता दें कि हाल ही में आईडीएफ ने कहा था कि उसके लड़ाकू विमानों ने हिजबुल्लाह के खुफिया विभाग के एक कमांड सेंटर और बेरूत में एक अंडरग्राउंड हथियार मैन्युफैक्चरिंग साइट पर हमला किया था। हालांकि, इससे पहले आईडीएफ ने क्षेत्र में नागरिकों को निकासी की चेतावनी जारी की थी। इसके अलावा दक्षिणी लेबनान में अलग-अलग हमलों में इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह के तीन प्रमुख सदस्यों को मार गिराया था।

आईडीएफ ने बताया था कि हमले में मरने वालों के अल-हज्ज अब्बास सलामेह, हिजबुल्लाह के दक्षिणी मोर्चे का एक वरिष्ठ सदस्य; रेडा अब्बास औदा, एक कम्युनिकेशन एक्सपर्ट और अहमद अली हुसैन बताए हैं। हुसैन हथियार निर्माण की जिम्मेदारी संभाल रहा था।

--आईएएनएस

एफजेड/

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register