लिथुआनिया: चुनावी पराजय के बाद विदेश मंत्री ने सत्तारूढ़ पार्टी के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

विनियस, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। लिथुआनिया के विदेश मंत्री गेब्रियलियस लैंड्सबर्गिस ने सोमवार को घोषणा की कि वह सत्तारूढ़ होमलैंड यूनियन-लिथुआनियाई क्रिश्चियन डेमोक्रेट्स (टीएस-एलकेडी) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं। टीएस एलकेडी संसदीय चुनाव में दूसरे नंबर पर रही। लैंड्सबर्गिस ने चुनाव के बाद आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही। उन्होंने कहा, "मैं अपने राजनीतिक करियर से ब्रेक लेने का निर्णय ले रहा हूं। मैं अपना कार्यभार अपने सहयोगी को सौंप रहा हूं।"समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, लैंड्सबर्गिस अपने एकल-सदस्यीय निर्वाचन क्षेत्र में लिबरल मूवमेंट के उम्मीदवार साइमनस कैरीस से हार गए।बता दें कि देश के केंद्रीय चुनाव आयोग ने बताया है कि लिथुआनिया की विपक्षी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ने रविवार को संसदीय चुनाव के रनऑफ में जीत हासिल कर ली।सिन्हुआ के अनुसार, पहले चरण में एलएसडीपी पार्टी ने लिथुआनिया की संसद 'सेइमास' में 20 सीटें जीतीं थीं। रविवार को हुए दूसरे चरण में 32 एकल-जनादेश वाले निर्वाचन क्षेत्रों में भी पार्टी ने जीत हासिल की।देश की वर्तमान सत्तारूढ़ पार्टी टीएस-एलकेडी चुनाव में दूसरे स्थान पर रही है।लिथुआनिया की संसद सेइमास में अस्थायी रूप से 28 सदस्य होंगे।रविवार रात को देश के केंद्रीय चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार दूसरे चरण में 41.31 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।यह मतदान 2020 के संसदीय चुनावों के दूसरे दौर की तुलना में अधिक है। हालांकि इन चुनावों के प्रथम चरण में इससे भी ज्यादा मतदान हुआ।साल 2020 में हुए दूसरे चरण में 39.24 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया, जबकि इस साल के पहले चरण के चुनाव में मतदान 52.18 प्रतिशत तक पहुंच गया।-आईएएनएसपीएसएम/एमके

Oct 28, 2024 - 13:47
 0
लिथुआनिया: चुनावी पराजय के बाद विदेश मंत्री ने सत्तारूढ़ पार्टी के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

विनियस, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। लिथुआनिया के विदेश मंत्री गेब्रियलियस लैंड्सबर्गिस ने सोमवार को घोषणा की कि वह सत्तारूढ़ होमलैंड यूनियन-लिथुआनियाई क्रिश्चियन डेमोक्रेट्स (टीएस-एलकेडी) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं। टीएस एलकेडी संसदीय चुनाव में दूसरे नंबर पर रही।

लैंड्सबर्गिस ने चुनाव के बाद आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही। उन्होंने कहा, "मैं अपने राजनीतिक करियर से ब्रेक लेने का निर्णय ले रहा हूं। मैं अपना कार्यभार अपने सहयोगी को सौंप रहा हूं।"

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, लैंड्सबर्गिस अपने एकल-सदस्यीय निर्वाचन क्षेत्र में लिबरल मूवमेंट के उम्मीदवार साइमनस कैरीस से हार गए।

बता दें कि देश के केंद्रीय चुनाव आयोग ने बताया है कि लिथुआनिया की विपक्षी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ने रविवार को संसदीय चुनाव के रनऑफ में जीत हासिल कर ली।

सिन्हुआ के अनुसार, पहले चरण में एलएसडीपी पार्टी ने लिथुआनिया की संसद 'सेइमास' में 20 सीटें जीतीं थीं। रविवार को हुए दूसरे चरण में 32 एकल-जनादेश वाले निर्वाचन क्षेत्रों में भी पार्टी ने जीत हासिल की।

देश की वर्तमान सत्तारूढ़ पार्टी टीएस-एलकेडी चुनाव में दूसरे स्थान पर रही है।लिथुआनिया की संसद सेइमास में अस्थायी रूप से 28 सदस्य होंगे।

रविवार रात को देश के केंद्रीय चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार दूसरे चरण में 41.31 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।

यह मतदान 2020 के संसदीय चुनावों के दूसरे दौर की तुलना में अधिक है। हालांकि इन चुनावों के प्रथम चरण में इससे भी ज्यादा मतदान हुआ।

साल 2020 में हुए दूसरे चरण में 39.24 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया, जबकि इस साल के पहले चरण के चुनाव में मतदान 52.18 प्रतिशत तक पहुंच गया।

-आईएएनएस

पीएसएम/एमके

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register