शीआन में 10वां सिल्क रोड अंतरराष्‍ट्रीय कला महोत्सव संपन्न

बीज‍िंग, 11 नवंबर (आईएएनएस)। 10वां सिल्क रोड अंतराष्‍ट्रीय कला महोत्सव 10 नवंबर की रात को पश्चिमोत्तर चीन के शैनशी प्रांत की राजधानी शीआन में संपन्न हुआ। समापन समारोह में कलाकारों ने परिस्थितिजन्य प्रदर्शनों और राष्ट्रीय संगीत वाद्य यंत्रों के प्रदर्शन के माध्यम से हजारों वर्षों से चली आ रही सिल्क रोड संस्कृति के आकर्षण को प्रदर्शित किया।इस वर्ष के कला महोत्सव में आठ गतिविधियों की श्रृंखला शुरू की गई। इसमें उत्कृष्ट नाटक प्रदर्शन, अंतर्राष्ट्रीय बाल नाटक सप्ताह, अमूर्त सांस्कृतिक विरासत प्रदर्शन, अंतर्राष्ट्रीय ललित कला आमंत्रण प्रदर्शनी आदि शामिल है।प्रदर्शनी में रूस, संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, तुर्की, सर्बिया और थाईलैंड सहित 113 देशों और क्षेत्रों के कलाकारों ने भाग लिया।कला महोत्सव के दौरान, 1,200 से अधिक कलाकारों ने मंच पर प्रस्तुति दी, 34 उच्च- गुणवत्ता वाले नाटकों का मंचन किया गया, 1,300 से अधिक उत्कृष्ट ललित कलाकृतियां, सुलेख और अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की वस्तुएं प्रदर्शित की गईं, और 80 से अधिक सांस्कृतिक और कलात्मक गतिविधियां आयोजित की गईं, जिनसे लोगों के लिए सिल्क रोड सांस्कृतिक और कलात्मक दावत लाई गई।(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)--आईएएनएससीबीटी/

Nov 11, 2024 - 13:57
 0
शीआन में 10वां सिल्क रोड अंतरराष्‍ट्रीय कला महोत्सव संपन्न

बीज‍िंग, 11 नवंबर (आईएएनएस)। 10वां सिल्क रोड अंतराष्‍ट्रीय कला महोत्सव 10 नवंबर की रात को पश्चिमोत्तर चीन के शैनशी प्रांत की राजधानी शीआन में संपन्न हुआ।

समापन समारोह में कलाकारों ने परिस्थितिजन्य प्रदर्शनों और राष्ट्रीय संगीत वाद्य यंत्रों के प्रदर्शन के माध्यम से हजारों वर्षों से चली आ रही सिल्क रोड संस्कृति के आकर्षण को प्रदर्शित किया।

इस वर्ष के कला महोत्सव में आठ गतिविधियों की श्रृंखला शुरू की गई। इसमें उत्कृष्ट नाटक प्रदर्शन, अंतर्राष्ट्रीय बाल नाटक सप्ताह, अमूर्त सांस्कृतिक विरासत प्रदर्शन, अंतर्राष्ट्रीय ललित कला आमंत्रण प्रदर्शनी आदि शामिल है।

प्रदर्शनी में रूस, संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, तुर्की, सर्बिया और थाईलैंड सहित 113 देशों और क्षेत्रों के कलाकारों ने भाग लिया।

कला महोत्सव के दौरान, 1,200 से अधिक कलाकारों ने मंच पर प्रस्तुति दी, 34 उच्च- गुणवत्ता वाले नाटकों का मंचन किया गया, 1,300 से अधिक उत्कृष्ट ललित कलाकृतियां, सुलेख और अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की वस्तुएं प्रदर्शित की गईं, और 80 से अधिक सांस्कृतिक और कलात्मक गतिविधियां आयोजित की गईं, जिनसे लोगों के लिए सिल्क रोड सांस्कृतिक और कलात्मक दावत लाई गई।

(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

सीबीटी/

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register