गाजा में मानवीय आपदा रोकना इजरायल का दायित्व : चीन

बीजिंग, 13 नवंबर (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सम्मेलन का आयोजन किया। इस मौके पर यूएन स्थित स्थायी चीनी प्रतिनिधि फू छोंग ने इजरायल से मानवीय संगठनों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए यूएन आदि मानवीय संगठनों के साथ व्यापक सहयोग करने की अपील की। फू छोंग ने कहा कि मानवीय मामले को राजनीतिक मामला नहीं बनाना चाहिए। यह अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून में निर्धारित बुनियादी निचली रेखा है। लेकिन गाजा में 13 महीनों तक चली मुठभेड़ में आम लोगों को बुनियादी जरूरतों से बार-बार वंचित किया गया और मानवीय निचली रेखा का बार-बार उल्लंघन किया गया।फू छोंग ने यह भी कहा कि गाजा में मानवीय राहत के लिए सबसे बड़ी चुनौती अपर्याप्त आपूर्ति नहीं, मानवीय पहुंच पर पाबंदी है। इजरायल को शीघ्र ही सभी सीमा पारगमन खोल कर मानवीय सामग्री के परिवहन में बाधा दूर करनी होगी।फू छोंग ने कहा कि जल्द से जल्द गाजा में स्थायी युद्धविराम करना और दो राज्य समाधान का कार्यान्वयन बढ़ाना मुठभेड़ खत्म करने और शांति बहाल करने का मूल रास्ता है। इजरायल को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की आवाज सुनकर गाजा में सैन्य कार्रवाई बंद करनी चाहिए।(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)--आईएएनएसएबीएम/

Nov 13, 2024 - 11:57
 0
गाजा में मानवीय आपदा रोकना इजरायल का दायित्व : चीन

बीजिंग, 13 नवंबर (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सम्मेलन का आयोजन किया। इस मौके पर यूएन स्थित स्थायी चीनी प्रतिनिधि फू छोंग ने इजरायल से मानवीय संगठनों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए यूएन आदि मानवीय संगठनों के साथ व्यापक सहयोग करने की अपील की।

फू छोंग ने कहा कि मानवीय मामले को राजनीतिक मामला नहीं बनाना चाहिए। यह अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून में निर्धारित बुनियादी निचली रेखा है। लेकिन गाजा में 13 महीनों तक चली मुठभेड़ में आम लोगों को बुनियादी जरूरतों से बार-बार वंचित किया गया और मानवीय निचली रेखा का बार-बार उल्लंघन किया गया।

फू छोंग ने यह भी कहा कि गाजा में मानवीय राहत के लिए सबसे बड़ी चुनौती अपर्याप्त आपूर्ति नहीं, मानवीय पहुंच पर पाबंदी है। इजरायल को शीघ्र ही सभी सीमा पारगमन खोल कर मानवीय सामग्री के परिवहन में बाधा दूर करनी होगी।

फू छोंग ने कहा कि जल्द से जल्द गाजा में स्थायी युद्धविराम करना और दो राज्य समाधान का कार्यान्वयन बढ़ाना मुठभेड़ खत्म करने और शांति बहाल करने का मूल रास्ता है। इजरायल को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की आवाज सुनकर गाजा में सैन्य कार्रवाई बंद करनी चाहिए।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register