ट्यूनीशिया-कुवैत संबंध: विदेश मंत्रियों की बैठक में विभिन्न सहयोग समझौतों पर हस्ताक्षर

ट्यूनिस, 21 नवंबर (आईएएनएस) ट्यूनीशिया के विदेश मंत्री मोहम्मद अली नाफ्ती और उनके कुवैती समकक्ष अब्दुल्ला अली अल-याह्या ने विभिन्न क्षेत्रों में कई सहयोग समझौतों पर हस्ताक्षर किए।शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने ट्यूनीशियाई सरकारी रेडियो स्टेशन के हवाले से बताया कि चौथे ट्यूनीशियाई-कुवैती ज्वाइंट कमिशन में दोनों देशों ने फॉस्फेट ट्रांसपोर्ट के लिए रेलवे लाइनों के अपग्रेडेशन, मौसम विज्ञान और जलवायु विज्ञान में सहयोग, प्राइवेट सेक्टर में लेबर एक्सचेंज, हवाई सेवाओं, इंडस्ट्रियल एक्सपोर्ट्स और पर्यटन सहित समझौतों पर हस्ताक्षर किए।नाफ्ती ने फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री, कृषि और खनन जैसे आशाजनक सहयोग क्षेत्रों का हवाला देते हुए चल रहे प्रोजेक्ट को पूरी तरह से लागू करने की जरुरत पर प्रकाश डाला, जो ट्यूनीशिया और कुवैत के बीच 'फलदायी सहयोग' को बढ़ाएगा।इसके अलावा, नाफ्ती ने दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों को नियंत्रित करने वाले कानूनी ढांचे को आधुनिक बनाने की भी बात कही और साझेदारी को तेज करने में प्राइवेट सेक्टर की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।वहीं अल-याह्या ने कहा कि ट्यूनीशियाई-कुवैती ज्वाइंट कमिशन द्विपक्षीय सहयोग का एक अनुकरणीय मॉडल है, जो दोनों देशों के बीच साझेदारी और रचनात्मक कार्य निरंतर जारी रखता है।अल-याह्या के अनुसार, कुवैत उन पहले अरब देशों में से एक है, जिन्होंने ट्यूनीशिया में निवेश किया है, विशेष रूप से 1976 में ट्यूनीशियाई-कुवैती विकास संघ के निर्माण के माध्यम से।अल-याह्या ने कहा कि कुवैत को कई क्षेत्रों में ट्यूनीशियाई विशेषज्ञता से भी लाभ हुआ है, विशेष रूप से स्वास्थ्य और शिक्षा में।--आईएएनएसएमके/

Nov 21, 2024 - 10:09
 0
ट्यूनीशिया-कुवैत संबंध: विदेश मंत्रियों की बैठक में विभिन्न सहयोग समझौतों पर हस्ताक्षर

ट्यूनिस, 21 नवंबर (आईएएनएस) ट्यूनीशिया के विदेश मंत्री मोहम्मद अली नाफ्ती और उनके कुवैती समकक्ष अब्दुल्ला अली अल-याह्या ने विभिन्न क्षेत्रों में कई सहयोग समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने ट्यूनीशियाई सरकारी रेडियो स्टेशन के हवाले से बताया कि चौथे ट्यूनीशियाई-कुवैती ज्वाइंट कमिशन में दोनों देशों ने फॉस्फेट ट्रांसपोर्ट के लिए रेलवे लाइनों के अपग्रेडेशन, मौसम विज्ञान और जलवायु विज्ञान में सहयोग, प्राइवेट सेक्टर में लेबर एक्सचेंज, हवाई सेवाओं, इंडस्ट्रियल एक्सपोर्ट्स और पर्यटन सहित समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

नाफ्ती ने फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री, कृषि और खनन जैसे आशाजनक सहयोग क्षेत्रों का हवाला देते हुए चल रहे प्रोजेक्ट को पूरी तरह से लागू करने की जरुरत पर प्रकाश डाला, जो ट्यूनीशिया और कुवैत के बीच 'फलदायी सहयोग' को बढ़ाएगा।

इसके अलावा, नाफ्ती ने दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों को नियंत्रित करने वाले कानूनी ढांचे को आधुनिक बनाने की भी बात कही और साझेदारी को तेज करने में प्राइवेट सेक्टर की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।

वहीं अल-याह्या ने कहा कि ट्यूनीशियाई-कुवैती ज्वाइंट कमिशन द्विपक्षीय सहयोग का एक अनुकरणीय मॉडल है, जो दोनों देशों के बीच साझेदारी और रचनात्मक कार्य निरंतर जारी रखता है।

अल-याह्या के अनुसार, कुवैत उन पहले अरब देशों में से एक है, जिन्होंने ट्यूनीशिया में निवेश किया है, विशेष रूप से 1976 में ट्यूनीशियाई-कुवैती विकास संघ के निर्माण के माध्यम से।

अल-याह्या ने कहा कि कुवैत को कई क्षेत्रों में ट्यूनीशियाई विशेषज्ञता से भी लाभ हुआ है, विशेष रूप से स्वास्थ्य और शिक्षा में।

--आईएएनएस

एमके/

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register