शी चिनफिंग का लेख 'उच्च गुणवत्ता वाले पूर्ण रोजगार को बढ़ावा देना' प्रकाशित होगा

बीजिंग, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। 1 नवंबर को चीन की 'छ्यूशी' पत्रिका के 21वें अंक में सीपीसी केंद्रीय समिति के महासचिव, चीन के राष्ट्रपति और केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष शी चिनफिंग का एक महत्वपूर्ण लेख प्रकाशित होगा, जिसका शीर्षक है 'उच्च गुणवत्ता वाले पूर्ण रोजगार को बढ़ावा देना।' लेख में बताया गया है कि रोजगार लोगों की सबसे बुनियादी आजीविका है, जो लोगों के महत्वपूर्ण हितों, अर्थव्यवस्था और समाज के स्वस्थ विकास और देश की दीर्घकालिक स्थिरता से संबंधित है। सीपीसी हमेशा इस पर बड़ा महत्व देती है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 18वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद से, चीन ने नए युग में रोजगार कार्य के नियमों की अपनी समझ को लगातार गहरा किया है और बहुत अनुभव अर्जित किया है। इनमें मुख्य रूप से निम्नलिखित विषय शामिल हैं: रोजगार कार्य पर सीपीसी के समग्र नेतृत्व को कायम रखना, रोजगार को लोगों की आजीविका का आधार मानना, रोजगार प्राथमिकता रणनीति को लागू करने पर जोर देना, रोजगार को बढ़ावा देने के लिए विकास पर निर्भर रहना आदि। इन मूल्यवान अनुभवों को लंबे समय तक बनाए रखा जाना चाहिए और लगातार समृद्ध और विकसित किया जाना चाहिए। लेख में इस बात पर जोर दिया गया है कि उच्च गुणवत्ता वाले पूर्ण रोजगार को बढ़ावा देना नए युग और यात्रा में चीन के रोजगार कार्य की नई यथास्थिति और मिशन है। चीन जन-केंद्रित विकास दर्शन का पालन करेगा और श्रमिकों के स्वतंत्र रोजगार, बाजार-विनियमित रोजगार, रोजगार को सरकारी प्रोत्साहन और उद्यमिता को प्रोत्साहन की नीति को पूरी तरह से लागू करेगा। (साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)--आईएएनएसएबीएम/

Oct 31, 2024 - 13:19
 0
शी चिनफिंग का लेख 'उच्च गुणवत्ता वाले पूर्ण रोजगार को बढ़ावा देना' प्रकाशित होगा

बीजिंग, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। 1 नवंबर को चीन की 'छ्यूशी' पत्रिका के 21वें अंक में सीपीसी केंद्रीय समिति के महासचिव, चीन के राष्ट्रपति और केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष शी चिनफिंग का एक महत्वपूर्ण लेख प्रकाशित होगा, जिसका शीर्षक है 'उच्च गुणवत्ता वाले पूर्ण रोजगार को बढ़ावा देना।'

लेख में बताया गया है कि रोजगार लोगों की सबसे बुनियादी आजीविका है, जो लोगों के महत्वपूर्ण हितों, अर्थव्यवस्था और समाज के स्वस्थ विकास और देश की दीर्घकालिक स्थिरता से संबंधित है। सीपीसी हमेशा इस पर बड़ा महत्व देती है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 18वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद से, चीन ने नए युग में रोजगार कार्य के नियमों की अपनी समझ को लगातार गहरा किया है और बहुत अनुभव अर्जित किया है।

इनमें मुख्य रूप से निम्नलिखित विषय शामिल हैं: रोजगार कार्य पर सीपीसी के समग्र नेतृत्व को कायम रखना, रोजगार को लोगों की आजीविका का आधार मानना, रोजगार प्राथमिकता रणनीति को लागू करने पर जोर देना, रोजगार को बढ़ावा देने के लिए विकास पर निर्भर रहना आदि।

इन मूल्यवान अनुभवों को लंबे समय तक बनाए रखा जाना चाहिए और लगातार समृद्ध और विकसित किया जाना चाहिए। लेख में इस बात पर जोर दिया गया है कि उच्च गुणवत्ता वाले पूर्ण रोजगार को बढ़ावा देना नए युग और यात्रा में चीन के रोजगार कार्य की नई यथास्थिति और मिशन है।

चीन जन-केंद्रित विकास दर्शन का पालन करेगा और श्रमिकों के स्वतंत्र रोजगार, बाजार-विनियमित रोजगार, रोजगार को सरकारी प्रोत्साहन और उद्यमिता को प्रोत्साहन की नीति को पूरी तरह से लागू करेगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register