सातवें चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात मेले की तैयारी पूरी

बीजिंग, 1 नवंबर (आईएएनएस)। चीन के शांगहाई में सातवां चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात मेला (सीआईआईई) 5 से 10 नवंबर तक आयोजित होगा। अब सभी तैयारी पूरी हो चुकी है। बताया जाता है कि राष्ट्रीय प्रदर्शनी, उद्यम प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए सभी मंडपों की स्थापना हो चुकी है। 2,700 से अधिक उद्यमों के उत्पादों को प्रदर्शन क्षेत्रों में पहुंचाया जा चुका है। अन्य 700 से अधिक उद्यमों के उत्पादों का परिवहन हो रहा है। अनुमान है कि इन्हें 2 नवंबर से पहले प्रदर्शन क्षेत्रों में पहुंचाया जाएगा। वर्तमान सीआईआईई के दौरान सेवा गारंटी मजबूत होगी। मोबाइल फोन से पंजीकरण और परीक्षण की प्रक्रिया पूरी होगी। कैश के साथ देसी-विदेशी बैंक कार्ड से भी भुगतान किया जा सकेगा, जो पहली बार हो रहा है। वहीं, भोजन भी समय पर मंडप तक पहुंचाया जा सकेगा। इसके अलावा, यातायात और परिवहन जैसी सूचनाएं व्यापक माध्यमों से प्रसारित की जाएंगी और संबंधित जानकारी मिलने में सुधार आएगा। (साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)--आईएएनएसएबीएम/

Nov 1, 2024 - 15:07
 0
सातवें चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात मेले की तैयारी पूरी

बीजिंग, 1 नवंबर (आईएएनएस)। चीन के शांगहाई में सातवां चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात मेला (सीआईआईई) 5 से 10 नवंबर तक आयोजित होगा। अब सभी तैयारी पूरी हो चुकी है। बताया जाता है कि राष्ट्रीय प्रदर्शनी, उद्यम प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए सभी मंडपों की स्थापना हो चुकी है। 2,700 से अधिक उद्यमों के उत्पादों को प्रदर्शन क्षेत्रों में पहुंचाया जा चुका है। अन्य 700 से अधिक उद्यमों के उत्पादों का परिवहन हो रहा है।

अनुमान है कि इन्हें 2 नवंबर से पहले प्रदर्शन क्षेत्रों में पहुंचाया जाएगा। वर्तमान सीआईआईई के दौरान सेवा गारंटी मजबूत होगी। मोबाइल फोन से पंजीकरण और परीक्षण की प्रक्रिया पूरी होगी। कैश के साथ देसी-विदेशी बैंक कार्ड से भी भुगतान किया जा सकेगा, जो पहली बार हो रहा है।

वहीं, भोजन भी समय पर मंडप तक पहुंचाया जा सकेगा। इसके अलावा, यातायात और परिवहन जैसी सूचनाएं व्यापक माध्यमों से प्रसारित की जाएंगी और संबंधित जानकारी मिलने में सुधार आएगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register