पीएम मोदी ने बोत्सवाना का राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर ड्यूमा बोको को दी बधाई

नई दिल्ली, 3 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बोत्सवाना का राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर ड्यूमा बोको को बधाई दी। इस दौरान पीएम मोदी ने उनके सफल कार्यकाल की कामना भी की।पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "बोत्सवाना के राष्ट्रपति के रूप में आपके निर्वाचन पर बधाई। आपके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं। हमारे द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने की आशा है।"दरअसल, ड्यूमा बोको ने बोत्सवाना के छठे राष्ट्रपति के रूप में शनिवार को शपथ ली। इससे पहले उन्हें बोत्सवाना का छठा राष्ट्रपति घोषित किया गया था।इससे पहले बोत्सवाना के पूर्व राष्ट्रपति मोकग्वेत्सी मासीसी ने अपनी हार को स्वीकार कर लिया था। मासीसी की सत्तारूढ़ पार्टी लगभग छह दशकों तक सत्ता में थी। हालांकि, इस बार हुए चुनाव में उनकी पार्टी ने संसद में बहुमत खो दिया।साल 1966 में बोत्सवाना को ब्रिटेन से आजादी मिली थी। इसके बाद से मोकग्वेत्सी मासीसी की पार्टी सत्ता पर काबिज काबिज थी, लेकिन 58 साल बाद उनका शासन समाप्त हो गया।--आईएएनएसएफएम/एफजेड

Nov 3, 2024 - 08:31
 0
पीएम मोदी ने बोत्सवाना का राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर ड्यूमा बोको को दी बधाई

नई दिल्ली, 3 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बोत्सवाना का राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर ड्यूमा बोको को बधाई दी। इस दौरान पीएम मोदी ने उनके सफल कार्यकाल की कामना भी की।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "बोत्सवाना के राष्ट्रपति के रूप में आपके निर्वाचन पर बधाई। आपके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं। हमारे द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने की आशा है।"

दरअसल, ड्यूमा बोको ने बोत्सवाना के छठे राष्ट्रपति के रूप में शनिवार को शपथ ली। इससे पहले उन्हें बोत्सवाना का छठा राष्ट्रपति घोषित किया गया था।

इससे पहले बोत्सवाना के पूर्व राष्ट्रपति मोकग्वेत्सी मासीसी ने अपनी हार को स्वीकार कर लिया था। मासीसी की सत्तारूढ़ पार्टी लगभग छह दशकों तक सत्ता में थी। हालांकि, इस बार हुए चुनाव में उनकी पार्टी ने संसद में बहुमत खो दिया।

साल 1966 में बोत्सवाना को ब्रिटेन से आजादी मिली थी। इसके बाद से मोकग्वेत्सी मासीसी की पार्टी सत्ता पर काबिज काबिज थी, लेकिन 58 साल बाद उनका शासन समाप्त हो गया।

--आईएएनएस

एफएम/एफजेड

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register