इस साल चीन में समृद्ध और सक्रिय रहा एक्सप्रेस बाज़ार

बीजिंग, 18 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी राजकीय डाक ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार 17 नवंबर तक चीन में एक्सप्रेस वितरण की वार्षिक मात्रा पहली बार 1.5 खरब से अधिक रही।इस साल चीन में एक्सप्रेस बाज़ार समृद्ध और सक्रिय रहा। उत्पादन व उपभोग का प्रोत्साहन करने और आर्थिक संचालन क्षमता बढ़ाने में इसका महत्वपूर्ण योगदान है। एक्सप्रेस बाज़ार का लगातार विस्तार उदार नीतियों पर निर्भर रहता है। चीन के कई सरकारी विभागों और क्षेत्रों ने घरेलू मांग बढ़ाने के समर्थन में नीतियां लागू की। इससे आर्थिक वृद्धि की बेहतर स्थिति कायम रही और एक्सप्रेस वितरण की मात्रा की तेज़ बढ़ोतरी हुई।इसके साथ, सुधार हो रही शीर्ष स्तरीय योजना, कुशल व सुलभ सेवा नेटवर्क और बुद्धिमान प्रौद्योगिकी के व्यापक प्रयोग के तहत एक्सप्रेस उद्यमों के बुनियादी संस्थापनों का निर्माण करने से परिवहन की क्षमता और सेवा की गुणवत्ता उन्नत हुई।बताया जाता है कि इस साल से विभिन्न क्षेत्रों में डाक एक्सप्रेस का विकास और संतुलन कायम रहा। मध्य और पश्चिमी इलाकों में एक्सप्रेस डिलीवरी का अनुपात लगातार बढ़ रहा है। कारोबार की मात्रा में वृद्धि देश के औसत स्तर से अधिक है।(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)--आईएएनएसएबीएम/

Nov 18, 2024 - 14:09
 0
इस साल चीन में समृद्ध और सक्रिय रहा एक्सप्रेस बाज़ार

बीजिंग, 18 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी राजकीय डाक ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार 17 नवंबर तक चीन में एक्सप्रेस वितरण की वार्षिक मात्रा पहली बार 1.5 खरब से अधिक रही।

इस साल चीन में एक्सप्रेस बाज़ार समृद्ध और सक्रिय रहा। उत्पादन व उपभोग का प्रोत्साहन करने और आर्थिक संचालन क्षमता बढ़ाने में इसका महत्वपूर्ण योगदान है। एक्सप्रेस बाज़ार का लगातार विस्तार उदार नीतियों पर निर्भर रहता है।

चीन के कई सरकारी विभागों और क्षेत्रों ने घरेलू मांग बढ़ाने के समर्थन में नीतियां लागू की। इससे आर्थिक वृद्धि की बेहतर स्थिति कायम रही और एक्सप्रेस वितरण की मात्रा की तेज़ बढ़ोतरी हुई।

इसके साथ, सुधार हो रही शीर्ष स्तरीय योजना, कुशल व सुलभ सेवा नेटवर्क और बुद्धिमान प्रौद्योगिकी के व्यापक प्रयोग के तहत एक्सप्रेस उद्यमों के बुनियादी संस्थापनों का निर्माण करने से परिवहन की क्षमता और सेवा की गुणवत्ता उन्नत हुई।

बताया जाता है कि इस साल से विभिन्न क्षेत्रों में डाक एक्सप्रेस का विकास और संतुलन कायम रहा। मध्य और पश्चिमी इलाकों में एक्सप्रेस डिलीवरी का अनुपात लगातार बढ़ रहा है। कारोबार की मात्रा में वृद्धि देश के औसत स्तर से अधिक है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register