कैमरून: अलगाववादी लड़ाकों ने घात लगाकर किया हमला, तीन की मौत

याउंडे, 19 नवंबर (आईएएनएस)। कैमरून के युद्धग्रस्त उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में अलगाववादियों के हमले में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। स्थानीय और सुरक्षा सूत्रों ने बताया की मृतकों में - एक सैनिक और दो नागरिक - शामिल हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, क्षेत्र के एक सुरक्षा सूत्र ने बताया कि नागरिक सोमवार की सुबह न्दु-फौम्बन सड़क पर गाड़ी चला रहे थे, तभी अलगाववादी लड़ाकों ने उन पर घात लगाकर हमला कर दिया।सूत्र ने सिन्हुआ को बताया, "उन्होंने (नागरिकों ने) सैनिक को लिफ्ट दी। रास्ते में झाड़ियों में छिपे अलगाववादियों ने उनकी कार पर गोलीबारी की, जिसमें तीन लोग मारे गए और दो अन्य घायल हो गए।"सड़क पर अतिरिक्त सैनिकों को तैनात किया गया है, जहां हमले बार-बार हो रहे हैं।कैमरून के दो एंग्लोफोन क्षेत्रों उत्तरपश्चिम और दक्षिणपश्चिम में 2017 से अलगाववादी विद्रोह चल रहा है।सशस्त्र अलगाववादी बड़े पैमाने पर फ्रेंच बोलने वाले कैमरून से अलग होकर उत्तरपश्चिम और दक्षिणपश्चिम के अंग्रेजी बोलने वाले क्षेत्रों में एक स्वतंत्र राष्ट्र बनाना चाहते हैं।--आईएएनएसएमके/

Nov 19, 2024 - 13:33
 0
कैमरून: अलगाववादी लड़ाकों ने घात लगाकर किया हमला, तीन की मौत

याउंडे, 19 नवंबर (आईएएनएस)। कैमरून के युद्धग्रस्त उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में अलगाववादियों के हमले में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। स्थानीय और सुरक्षा सूत्रों ने बताया की मृतकों में - एक सैनिक और दो नागरिक - शामिल हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, क्षेत्र के एक सुरक्षा सूत्र ने बताया कि नागरिक सोमवार की सुबह न्दु-फौम्बन सड़क पर गाड़ी चला रहे थे, तभी अलगाववादी लड़ाकों ने उन पर घात लगाकर हमला कर दिया।

सूत्र ने सिन्हुआ को बताया, "उन्होंने (नागरिकों ने) सैनिक को लिफ्ट दी। रास्ते में झाड़ियों में छिपे अलगाववादियों ने उनकी कार पर गोलीबारी की, जिसमें तीन लोग मारे गए और दो अन्य घायल हो गए।"

सड़क पर अतिरिक्त सैनिकों को तैनात किया गया है, जहां हमले बार-बार हो रहे हैं।

कैमरून के दो एंग्लोफोन क्षेत्रों उत्तरपश्चिम और दक्षिणपश्चिम में 2017 से अलगाववादी विद्रोह चल रहा है।

सशस्त्र अलगाववादी बड़े पैमाने पर फ्रेंच बोलने वाले कैमरून से अलग होकर उत्तरपश्चिम और दक्षिणपश्चिम के अंग्रेजी बोलने वाले क्षेत्रों में एक स्वतंत्र राष्ट्र बनाना चाहते हैं।

--आईएएनएस

एमके/

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register