चीन और नेपाल के विदेश मंत्रियों के बीच मुलाकात

बीज‍िंग, 30 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 29 नवंबर को दक्षिण-पश्चिमी चीन के सछ्वान प्रांत की राजधानी छंगतु में नेपाली विदेश मंत्री अर्जुन राणा देउबा से मुलाकात की। वांग यी ने कहा कि संयुक्त प्रयासों के माध्यम से चीन और नेपाल के बीच सहयोग कई क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि बेल्ट एंड रोड पहल आगे बढ़ रही है और हिमालय में चौतरफा संपर्क नेटवर्क का विकास गहरा रहा है।उन्होंने दोनों देशों के बीच संबंधों के विकास के लिए एक नया भविष्य बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। इसके जवाब में, अर्जुन राणा देउबा ने नेपाल के एक-चीन सिद्धांत के प्रति दृढ़ पालन की पुष्टि की और इस बात पर जोर दिया कि नेपाल कभी भी किसी भी ताकत को अपने क्षेत्र में चीन के हितों को कमजोर करने की अनुमति नहीं देगा। उन्होंने राष्ट्रपति शी चिनफिंग के मानव जाति के लिए साझा भविष्य वाले समुदाय के दृष्टिकोण की प्रशंसा की और कहा कि नेपाल वैश्विक विकास पहलों में सक्रिय रूप से भाग लेने का उत्सुक है।(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)--आईएएनएससीबीटी

Nov 30, 2024 - 10:51
 0
चीन और नेपाल के विदेश मंत्रियों के बीच मुलाकात

बीज‍िंग, 30 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 29 नवंबर को दक्षिण-पश्चिमी चीन के सछ्वान प्रांत की राजधानी छंगतु में नेपाली विदेश मंत्री अर्जुन राणा देउबा से मुलाकात की।

वांग यी ने कहा कि संयुक्त प्रयासों के माध्यम से चीन और नेपाल के बीच सहयोग कई क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि बेल्ट एंड रोड पहल आगे बढ़ रही है और हिमालय में चौतरफा संपर्क नेटवर्क का विकास गहरा रहा है।

उन्होंने दोनों देशों के बीच संबंधों के विकास के लिए एक नया भविष्य बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। इसके जवाब में, अर्जुन राणा देउबा ने नेपाल के एक-चीन सिद्धांत के प्रति दृढ़ पालन की पुष्टि की और इस बात पर जोर दिया कि नेपाल कभी भी किसी भी ताकत को अपने क्षेत्र में चीन के हितों को कमजोर करने की अनुमति नहीं देगा। उन्होंने राष्ट्रपति शी चिनफिंग के मानव जाति के लिए साझा भविष्य वाले समुदाय के दृष्टिकोण की प्रशंसा की और कहा कि नेपाल वैश्विक विकास पहलों में सक्रिय रूप से भाग लेने का उत्सुक है।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

--आईएएनएस

सीबीटी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register