युगांडा में एमपॉक्स के 49 नए मामले आए सामने

कंपाला, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। युगांडा में एमपॉक्स के 49 नए मामले सामने आए हैं, जिससे बाद देश में पुष्टि किए गए मामलों की कुल संख्या 145 हो गई है।समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि युगांडा की राजधानी कंपाला में बीमारी के 27 नए मामले दर्ज किए गए, जो पिछले सप्ताह पूर्वी अफ्रीकी देश में सबसे अधिक है।मंत्रालय ने पुष्टि की है कि देश के 19 प्रभावित जिलों में अब तक कोई मौत दर्ज नहीं की गई है। युगांडा में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कंपाला में एक बयान में कहा कि वह प्रकोप को रोकने के प्रयासों में देश का समर्थन कर रहा है।डब्ल्यूएचओ ने एक बयान में कहा, "डब्ल्यूएचओ आपातकालीन स्थिति के लिए आकस्मिक निधि के समर्थन से स्वास्थ्य मंत्रालय और भागीदारों के साथ मिलकर प्रभावित क्षेत्रों में सहयोग कर रहा है।''अगस्त में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एमपॉक्स को अंतर्राष्ट्रीय चिंता का विषय बताते हुए इसे सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया था, तथा इसके वैश्विक स्तर पर फैलने की संभावना पर बात की थी।वहीं युगांडा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने साझेदारों के सहयोग से रोग के प्रसार को रोकने के लिए रोकथाम उपायों को तेज कर दिया है, जिसमें निगरानी, ​​मामला प्रबंधन (केस मैनेजमेंट) और स्वास्थ्य बैठकें आयोजित करने के साथ जन जागरूकता अभियान शामिल हैं।--आईएएनएसएमकेएस/एएस

Oct 19, 2024 - 07:21
 0
युगांडा में एमपॉक्स के 49 नए मामले आए सामने

कंपाला, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। युगांडा में एमपॉक्स के 49 नए मामले सामने आए हैं, जिससे बाद देश में पुष्टि किए गए मामलों की कुल संख्या 145 हो गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि युगांडा की राजधानी कंपाला में बीमारी के 27 नए मामले दर्ज किए गए, जो पिछले सप्ताह पूर्वी अफ्रीकी देश में सबसे अधिक है।

मंत्रालय ने पुष्टि की है कि देश के 19 प्रभावित जिलों में अब तक कोई मौत दर्ज नहीं की गई है। युगांडा में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कंपाला में एक बयान में कहा कि वह प्रकोप को रोकने के प्रयासों में देश का समर्थन कर रहा है।

डब्ल्यूएचओ ने एक बयान में कहा, "डब्ल्यूएचओ आपातकालीन स्थिति के लिए आकस्मिक निधि के समर्थन से स्वास्थ्य मंत्रालय और भागीदारों के साथ मिलकर प्रभावित क्षेत्रों में सहयोग कर रहा है।''

अगस्त में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एमपॉक्स को अंतर्राष्ट्रीय चिंता का विषय बताते हुए इसे सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया था, तथा इसके वैश्विक स्तर पर फैलने की संभावना पर बात की थी।

वहीं युगांडा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने साझेदारों के सहयोग से रोग के प्रसार को रोकने के लिए रोकथाम उपायों को तेज कर दिया है, जिसमें निगरानी, ​​मामला प्रबंधन (केस मैनेजमेंट) और स्वास्थ्य बैठकें आयोजित करने के साथ जन जागरूकता अभियान शामिल हैं।

--आईएएनएस

एमकेएस/एएस

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register