दक्षिण कोरिया और इंडोनेशिया रक्षा, इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमत

सोल, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री हान डक-सू और इंडोनेशिया के नए राष्ट्रपति ने सोमवार को आपसी बातचीत में रक्षा, इलेक्ट्रिक वाहनों और बुनियादी ढांचे में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई । हान के कार्यालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक, हान ने इस बातचीत के बारे में कैबिनेट बैठक के दौरान बताया।हान ने कहा कि उन्होंने रविवार (स्थानीय समय) को जकार्ता में राष्ट्रपति प्राबोवो सुबियांतो के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के तुरंत बाद उनके साथ एक बैठक की।उन्होंने कहा, "हम देश के सभी मंत्रालयों से सहयोग परियोजनाओं के सफल कार्यान्वयन पर विशेष ध्यान देने व दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्ट्रों के संगठन से जुड़े कई देशों के साथ नई परियोजनाएं ढूंढने का आग्रह करते हैं। हम उन परियोजनाओं की बात कर रहे हैं जो वैश्विक कूटनीतिक मंच पर तेजी से प्रमुखता प्राप्त कर रही हैं।"हान समारोह में भाग लेने के लिए शनिवार को जकार्ता पहुंचे थे। उन्होंने सोमवार को स्वदेश लौटने से पहले इस समारोह में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए नए प्रशासन के साथ निकट सहयोग करने की दक्षिण कोरिया की प्रतिबद्धता भी व्यक्त की।कैबिनेट बैठक के दौरान हान ने दुर्घटनाओं को रोकने के लिए व्यापक उपाय करने का आह्वान किया। उनका यह अपील इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि अगले सप्ताह इटियावन में भीड़ से हुई अफरा-तफरी की दुर्घटना की दूसरी बरसी है। सोल के पड़ोस में हुई इस दुर्घटना में 150 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।--आईएएनएसपीएसएम/एमके

Oct 22, 2024 - 09:35
 0
दक्षिण कोरिया और इंडोनेशिया रक्षा, इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमत

सोल, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री हान डक-सू और इंडोनेशिया के नए राष्ट्रपति ने सोमवार को आपसी बातचीत में रक्षा, इलेक्ट्रिक वाहनों और बुनियादी ढांचे में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई । हान के कार्यालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक, हान ने इस बातचीत के बारे में कैबिनेट बैठक के दौरान बताया।

हान ने कहा कि उन्होंने रविवार (स्थानीय समय) को जकार्ता में राष्ट्रपति प्राबोवो सुबियांतो के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के तुरंत बाद उनके साथ एक बैठक की।

उन्होंने कहा, "हम देश के सभी मंत्रालयों से सहयोग परियोजनाओं के सफल कार्यान्वयन पर विशेष ध्यान देने व दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्ट्रों के संगठन से जुड़े कई देशों के साथ नई परियोजनाएं ढूंढने का आग्रह करते हैं। हम उन परियोजनाओं की बात कर रहे हैं जो वैश्विक कूटनीतिक मंच पर तेजी से प्रमुखता प्राप्त कर रही हैं।"

हान समारोह में भाग लेने के लिए शनिवार को जकार्ता पहुंचे थे। उन्होंने सोमवार को स्वदेश लौटने से पहले इस समारोह में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए नए प्रशासन के साथ निकट सहयोग करने की दक्षिण कोरिया की प्रतिबद्धता भी व्यक्त की।

कैबिनेट बैठक के दौरान हान ने दुर्घटनाओं को रोकने के लिए व्यापक उपाय करने का आह्वान किया। उनका यह अपील इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि अगले सप्ताह इटियावन में भीड़ से हुई अफरा-तफरी की दुर्घटना की दूसरी बरसी है। सोल के पड़ोस में हुई इस दुर्घटना में 150 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।

--आईएएनएस

पीएसएम/एमके

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register