इराक में नौ आईएस आतंकवादी मारे गए

बगदाद, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। इराकी सेना ने गुरुवार को कहा कि अनबर प्रांत के रेगिस्तान में एक सैन्य अभियान में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के नौ आतंकवादी मारे गए।इराकी संयुक्त ऑपरेशन कमांड से संबद्ध मीडिया आउटलेट, सिक्योरिटी मीडिया सेल के एक बयान के अनुसार, इराकी आतंकवाद-रोधी सेवा ने इराकी राजधानी बगदाद से लगभग 400 किमी पश्चिम में अल-रुतबा शहर के उत्तर में एक रेगिस्तानी इलाके में सैनिकों को हवाई मार्ग से उतारा और आईएस आतंकवादियों के साथ संघर्ष किया।समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, बयान में कहा गया है कि सैनिकों ने सात आत्मघाती हमलावरों सहित नौ आईएस आतंकवादियों को मार गिराया तथा उनके हथियार, गोला-बारूद और अन्य रसद उपकरण नष्ट कर दिए।मंगलवार को इराकी प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने उत्तरी इराक के एक पहाड़ी क्षेत्र में एक अभियान में इराक के आईएस समूह के कमांडर और आठ अन्य वरिष्ठ नेताओं को मार गिराया है।साल 2017 में आईएस की हार के बाद से इराक में सुरक्षा स्थिति में सुधार हुआ है।हालांकि आईएस के बचे हुए आतंकवादी शहरी केंद्रों, रेगिस्तानों और बीहड़ इलाकों में घुस आए हैं और सुरक्षा बलों और नागरिकों के खिलाफ लगातार छापामार हमले कर रहे हैं।--आईएएनएसएकेएस/एकेजे

Oct 24, 2024 - 18:35
 0
इराक में नौ आईएस आतंकवादी मारे गए

बगदाद, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। इराकी सेना ने गुरुवार को कहा कि अनबर प्रांत के रेगिस्तान में एक सैन्य अभियान में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के नौ आतंकवादी मारे गए।

इराकी संयुक्त ऑपरेशन कमांड से संबद्ध मीडिया आउटलेट, सिक्योरिटी मीडिया सेल के एक बयान के अनुसार, इराकी आतंकवाद-रोधी सेवा ने इराकी राजधानी बगदाद से लगभग 400 किमी पश्चिम में अल-रुतबा शहर के उत्तर में एक रेगिस्तानी इलाके में सैनिकों को हवाई मार्ग से उतारा और आईएस आतंकवादियों के साथ संघर्ष किया।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, बयान में कहा गया है कि सैनिकों ने सात आत्मघाती हमलावरों सहित नौ आईएस आतंकवादियों को मार गिराया तथा उनके हथियार, गोला-बारूद और अन्य रसद उपकरण नष्ट कर दिए।

मंगलवार को इराकी प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने उत्तरी इराक के एक पहाड़ी क्षेत्र में एक अभियान में इराक के आईएस समूह के कमांडर और आठ अन्य वरिष्ठ नेताओं को मार गिराया है।

साल 2017 में आईएस की हार के बाद से इराक में सुरक्षा स्थिति में सुधार हुआ है।

हालांकि आईएस के बचे हुए आतंकवादी शहरी केंद्रों, रेगिस्तानों और बीहड़ इलाकों में घुस आए हैं और सुरक्षा बलों और नागरिकों के खिलाफ लगातार छापामार हमले कर रहे हैं।

--आईएएनएस

एकेएस/एकेजे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register