अफगानिस्तान में यात्री वाहन के नदी में गिरने से आठ लोगों की मौत

काबुल, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के उरुजगान प्रांत में लकड़ी के पुल से यात्रियों को ले जा रहा एक वाहन नदी में गिर गया, जिसमें कम से कम आठ यात्रियों की जान चली गई। प्रांतीय अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।प्रांतीय सूचना एवं संस्कृति निदेशक आगा वली कुरैशी ने बताया कि यह दुर्घटना सोमवार को स्थानीय समयानुसार सुबह तीन बजे हुई, जब प्रांत के गेजाब जिले के बाहरी इलाके में भारी वजन के कारण लकड़ी का पुल टूट गया।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पुल की जर्जर हालत, अधिक भार और लापरवाही से वाहन चलाना इस घातक दुर्घटना के मुख्य कारण हैं।समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पुल की जर्जर हालत, ओवरलोडिंग और लापरवाही इस घातक दुर्घटना के मुख्य कारण हैं।पहाड़ी मध्य एशियाई देश में सड़क दुर्घटनाएं आम बात हैं, जिनका कारण अक्सर खराब ड्राइविंग, भीड़भाड़ वाली सड़कों पर यात्रियों के लिए सुरक्षा उपायों की कमी, चुनौतीपूर्ण इलाके और पुराने वाहन होते हैं।इससे पहले 5 अक्टूबर 2024 को अफगानिस्तान के नूरिस्तान प्रांत में एक कार गड्ढे में गिरी। जिसमें महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम सात लोगों की मौत हो गई थी।यह घटना प्रांत के दोआब जिले में उस समय घटी जब एक कार सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई, जिससे सात यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई तथा आठ अन्य घायल हो गए।--आईएएनएसएकेएस/जीकेटी

Oct 28, 2024 - 12:41
 0
अफगानिस्तान में यात्री वाहन के नदी में गिरने से आठ लोगों की मौत

काबुल, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के उरुजगान प्रांत में लकड़ी के पुल से यात्रियों को ले जा रहा एक वाहन नदी में गिर गया, जिसमें कम से कम आठ यात्रियों की जान चली गई।

प्रांतीय अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

प्रांतीय सूचना एवं संस्कृति निदेशक आगा वली कुरैशी ने बताया कि यह दुर्घटना सोमवार को स्थानीय समयानुसार सुबह तीन बजे हुई, जब प्रांत के गेजाब जिले के बाहरी इलाके में भारी वजन के कारण लकड़ी का पुल टूट गया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पुल की जर्जर हालत, अधिक भार और लापरवाही से वाहन चलाना इस घातक दुर्घटना के मुख्य कारण हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पुल की जर्जर हालत, ओवरलोडिंग और लापरवाही इस घातक दुर्घटना के मुख्य कारण हैं।

पहाड़ी मध्य एशियाई देश में सड़क दुर्घटनाएं आम बात हैं, जिनका कारण अक्सर खराब ड्राइविंग, भीड़भाड़ वाली सड़कों पर यात्रियों के लिए सुरक्षा उपायों की कमी, चुनौतीपूर्ण इलाके और पुराने वाहन होते हैं।

इससे पहले 5 अक्टूबर 2024 को अफगानिस्तान के नूरिस्तान प्रांत में एक कार गड्ढे में गिरी। जिसमें महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम सात लोगों की मौत हो गई थी।

यह घटना प्रांत के दोआब जिले में उस समय घटी जब एक कार सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई, जिससे सात यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई तथा आठ अन्य घायल हो गए।

--आईएएनएस

एकेएस/जीकेटी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register