इराक ने इजरायल के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में दर्ज कराई शिकायत

बगदाद, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। इजरायली सेना की ओर से बीते दिनों ईरान पर किए कई हवाई हमलों के बाद अब इराक ने इजरायल के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में शिकायत दर्ज कराई है।इराक सरकार के प्रवक्ता बसीम अल-अवदी ने सोमवार को कहा कि इराक ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव और सुरक्षा परिषद को एक विरोध पत्र सौंपा है, जिसमें इराक के हवाई क्षेत्र और संप्रभुता के उल्लंघन की निंदा की गई है।अल-अवदी ने एक बयान में कहा, "इराक अपने हवाई क्षेत्र या जमीन का इस्तेमाल अन्य देशों, विशेष रूप से पड़ोसी देशों पर हमलों के लिए नहीं होने देगा, जिनके साथ इराक पारस्परिक सम्मान और हित साझा करता है।"उन्होंने कहा कि इराकी सरकार ने देश की संप्रभुता, स्वतंत्रता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता का हवाला दिया है।बयान में कहा गया है कि यह रुख क्षेत्रीय स्थिरता के प्रति इराक की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमारा देश बातचीत और आपसी समझ के माध्यम से शांतिपूर्ण संघर्ष समाधान को बढ़ावा देने का समर्थन करता है।इजराइल के रक्षा बलों ने शनिवार को कहा कि उसने ईरान की ओर से हाल के महीनों में किए गए हमले के जवाब में ईरान के कई क्षेत्रों में हवाई हमले किए।इससे पहले इजरायल ने एक बयान में कहा है कि उसने ईरान में सैन्य ठिकानों पर कई हवाई हमले किए हैं। ईरान ने दावा किया है कि उसने इस हमले का सफलतापूर्वक मुकाबला किया है।इजरायल के सरकारी चैनल कान टीवी न्यूज ने कहा कि एफ-35, एफ-16 और एफ-15 सहित दर्जनों जेट विमानों ने ईरान में 20 सैन्य ठिकानों पर हमले किए।ईरान के चश्मदीदों ने बताया कि शनिवार सुबह देश की राजधानी तेहरान के आसपास तेज धमाकों की आवाजें सुनी गईं। इसके तुरंत बाद, ईरानी मीडिया ने बताया कि ईरान की हवाई सुरक्षा ने इजरायल के हमले का मुकाबला किया।--आईएएनएसएफएम/एकेजे

Oct 28, 2024 - 15:11
 0
इराक ने इजरायल के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में दर्ज कराई शिकायत

बगदाद, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। इजरायली सेना की ओर से बीते दिनों ईरान पर किए कई हवाई हमलों के बाद अब इराक ने इजरायल के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में शिकायत दर्ज कराई है।

इराक सरकार के प्रवक्ता बसीम अल-अवदी ने सोमवार को कहा कि इराक ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव और सुरक्षा परिषद को एक विरोध पत्र सौंपा है, जिसमें इराक के हवाई क्षेत्र और संप्रभुता के उल्लंघन की निंदा की गई है।

अल-अवदी ने एक बयान में कहा, "इराक अपने हवाई क्षेत्र या जमीन का इस्तेमाल अन्य देशों, विशेष रूप से पड़ोसी देशों पर हमलों के लिए नहीं होने देगा, जिनके साथ इराक पारस्परिक सम्मान और हित साझा करता है।"

उन्होंने कहा कि इराकी सरकार ने देश की संप्रभुता, स्वतंत्रता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता का हवाला दिया है।

बयान में कहा गया है कि यह रुख क्षेत्रीय स्थिरता के प्रति इराक की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमारा देश बातचीत और आपसी समझ के माध्यम से शांतिपूर्ण संघर्ष समाधान को बढ़ावा देने का समर्थन करता है।

इजराइल के रक्षा बलों ने शनिवार को कहा कि उसने ईरान की ओर से हाल के महीनों में किए गए हमले के जवाब में ईरान के कई क्षेत्रों में हवाई हमले किए।

इससे पहले इजरायल ने एक बयान में कहा है कि उसने ईरान में सैन्य ठिकानों पर कई हवाई हमले किए हैं। ईरान ने दावा किया है कि उसने इस हमले का सफलतापूर्वक मुकाबला किया है।

इजरायल के सरकारी चैनल कान टीवी न्यूज ने कहा कि एफ-35, एफ-16 और एफ-15 सहित दर्जनों जेट विमानों ने ईरान में 20 सैन्य ठिकानों पर हमले किए।

ईरान के चश्मदीदों ने बताया कि शनिवार सुबह देश की राजधानी तेहरान के आसपास तेज धमाकों की आवाजें सुनी गईं। इसके तुरंत बाद, ईरानी मीडिया ने बताया कि ईरान की हवाई सुरक्षा ने इजरायल के हमले का मुकाबला किया।

--आईएएनएस

एफएम/एकेजे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register