तुर्किये के राष्ट्रपति ने खाई कसम, कहा- आतंकवाद को मिटाकर रहेंगे

अंकारा, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने आतंकवादी खतरों को खत्म करने का संकल्प लिया है। एर्दोगन ने मंगलवार को जेंडरमेरी को टी625 गोकबे हेलीकॉप्टर की डिलीवरी के लिए आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए यह बयान दिया।राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने कहा, "चाहे हमारी सीमाओं के भीतर हो या बाहर, कोई भी हमें हमारे देश के खिलाफ किसी भी खतरे को खत्म करने से नहीं रोक सकता है।"तुर्किये के अंकारा सिटी में तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (टीयूएसएएस) के मुख्यालय में हेलीकॉप्टर हैंडओवर से संबंधित समारोह आयोजित किया गया था, जहां पिछले सप्ताह दो हमलावरों ने एक आतंकवादी हमला किया था। इस हमले में पांच लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए थे।तुर्किये के अधिकारियों ने प्रतिबंधित संगठन कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) को हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी के खिलाफ घरेलू और सीमा पार सुरक्षा अभियानों को और तेज किया है।तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज तुर्किये में एक प्रमुख रक्षा और विमानन कंपनी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह देश के पहले राष्ट्रीय लड़ाकू विमान ‘कान’ (केएएएन) सहित अन्य रक्षा उपकरणों का उत्पादन करती है।इस समारोह में एर्दोगन ने दोहराया कि तुर्किये और इस क्षेत्र के भविष्य में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के खिलाफ हमले देश के आतंकवाद से लड़ने के संकल्प को कभी नहीं तोड़ सकते।तुर्किये, अमेरिका, और यूरोपीय संघ ने कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी को आतंकवादी संगठन के रूप में प्रतिबंध किया है। पीकेके पिछले तीन दशकों से तुर्की सरकार के खिलाफ विद्रोह कर रहा है।--आईएएनएसएफएम/एएस

Oct 30, 2024 - 09:12
 0
तुर्किये के राष्ट्रपति ने खाई कसम, कहा- आतंकवाद को मिटाकर रहेंगे

अंकारा, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने आतंकवादी खतरों को खत्म करने का संकल्प लिया है। एर्दोगन ने मंगलवार को जेंडरमेरी को टी625 गोकबे हेलीकॉप्टर की डिलीवरी के लिए आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए यह बयान दिया।

राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने कहा, "चाहे हमारी सीमाओं के भीतर हो या बाहर, कोई भी हमें हमारे देश के खिलाफ किसी भी खतरे को खत्म करने से नहीं रोक सकता है।"

तुर्किये के अंकारा सिटी में तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (टीयूएसएएस) के मुख्यालय में हेलीकॉप्टर हैंडओवर से संबंधित समारोह आयोजित किया गया था, जहां पिछले सप्ताह दो हमलावरों ने एक आतंकवादी हमला किया था। इस हमले में पांच लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए थे।

तुर्किये के अधिकारियों ने प्रतिबंधित संगठन कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) को हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी के खिलाफ घरेलू और सीमा पार सुरक्षा अभियानों को और तेज किया है।

तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज तुर्किये में एक प्रमुख रक्षा और विमानन कंपनी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह देश के पहले राष्ट्रीय लड़ाकू विमान ‘कान’ (केएएएन) सहित अन्य रक्षा उपकरणों का उत्पादन करती है।

इस समारोह में एर्दोगन ने दोहराया कि तुर्किये और इस क्षेत्र के भविष्य में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के खिलाफ हमले देश के आतंकवाद से लड़ने के संकल्प को कभी नहीं तोड़ सकते।

तुर्किये, अमेरिका, और यूरोपीय संघ ने कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी को आतंकवादी संगठन के रूप में प्रतिबंध किया है। पीकेके पिछले तीन दशकों से तुर्की सरकार के खिलाफ विद्रोह कर रहा है।

--आईएएनएस

एफएम/एएस

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register