पाकिस्तान : उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में छह आतंकी ढेर

इस्लामाबाद, 10 नवंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों ने खुफिया जानकारी के आधार पर छह आतंकवादियों को मार गिराया। सेना ने रविवार को बताया कि कार्रवाई में छह अन्‍य आतंकवादी घायल हो गए हैं।पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान जारी कर कहा कि सुरक्षा बलों ने प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले के स्पिनवाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर अभियान चलाया।आईएसपीआर ने कहा कि अभियान के दौरान सैनिकों ने आतंकवादियों के स्थान पर कब्जा कर लिया, जिसके परिणामस्वरूप छह आतंकियों को मार गिराया।समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मारे गए आतंकवादी सुरक्षा बलों के खिलाफ गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल थे और साथ ही क्षेत्र में नागरिकों की हत्या भी करते थे।आईएसपीआर के बयान में कहा गया है कि अभियान के दौरान हथियारों और विस्फोटकों का एक बड़ा जखीरा भी बरामद किया गया है।क्षेत्र से अन्य आतंकवादियों की मौजूदगी को खत्म करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।सेना ने कहा कि पाकिस्तान के सुरक्षा बल दक्षिण एशियाई देश से आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के लिए दृढ़ संकल्प हैं।--आईएएनएसएमकेएस/एकेजे

Nov 10, 2024 - 15:26
 0
पाकिस्तान : उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में छह आतंकी ढेर

इस्लामाबाद, 10 नवंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों ने खुफिया जानकारी के आधार पर छह आतंकवादियों को मार गिराया। सेना ने रविवार को बताया कि कार्रवाई में छह अन्‍य आतंकवादी घायल हो गए हैं।

पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान जारी कर कहा कि सुरक्षा बलों ने प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले के स्पिनवाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर अभियान चलाया।

आईएसपीआर ने कहा कि अभियान के दौरान सैनिकों ने आतंकवादियों के स्थान पर कब्जा कर लिया, जिसके परिणामस्वरूप छह आतंकियों को मार गिराया।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मारे गए आतंकवादी सुरक्षा बलों के खिलाफ गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल थे और साथ ही क्षेत्र में नागरिकों की हत्या भी करते थे।

आईएसपीआर के बयान में कहा गया है कि अभियान के दौरान हथियारों और विस्फोटकों का एक बड़ा जखीरा भी बरामद किया गया है।

क्षेत्र से अन्य आतंकवादियों की मौजूदगी को खत्म करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।

सेना ने कहा कि पाकिस्तान के सुरक्षा बल दक्षिण एशियाई देश से आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के लिए दृढ़ संकल्प हैं।

--आईएएनएस

एमकेएस/एकेजे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register