हमास ने गाजा में 15 इजरायली सैनिकों की हत्या का किया दावा

गाजा, 22 नवंबर (आईएएनएस)। हमास की सैन्य शाखा अल-कस्साम ब्रिगेड ने दावा किया है कि उसके लड़ाकों ने उत्तरी गाजा के बेत लाहिया शहर में 15 इजरायली सैनिकों को मार गिराया है।समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, अल-कस्साम ब्रिगेड ने एक प्रेस बयान में कहा कि उसके लड़ाकों ने इजरायली सेना की एक टुकड़ी से नजदीक लड़ाई की और उसके सभी 15 सैनिकों को मार दिया।एक अन्य बयान में, अल-कस्साम ब्रिगेड ने यह भी घोषणा की कि उन्होंने उत्तरी गाजा के जबालिया शिविर के पश्चिमी इलाके में सफातवी क्षेत्र के पास एक इजरायली मर्कवा टैंक को भी निशाना बनाया।इस बीच, इस्लामिक जिहाद मूवमेंट की सशस्त्र शाखा अल-कुद्स ब्रिगेड ने कहा कि उसने केंद्रीय जाबालिया शिविर में जाबालिया सर्विसेज क्लब के पास इजरायली सैनिकों और वाहनों के जमावड़े को 60 मिमी मोर्टार के गोले से निशाना बनाया है।इजरायली सेना ने इन हमलों के संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया है।उल्लेखनीय है कि 7 अक्टूबर 2023 से इजरायल गाजा में हमास के खिलाफ लगातार जवाबी सैन्य कार्रवाई कर रहा है। गाजा स्थित स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इसकी वजह से 44 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है। साथ ही इमारतों और बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान पहुंचा है।हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को दक्षिणी इजरायल पर अभूतपूर्व हमला किया था। इजरायली अधिकारियों के अनुसार, उस हमले में करीब 1,200 इजरायली मारे गए और लगभग 250 बंधकों को पकड़ लिया गया, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। इसके बाद इजरायल ने जवाबी हमला शुरू किया।--आईएएनएसपीएसएम/एकेजे

Nov 22, 2024 - 11:21
 0
हमास ने गाजा में 15 इजरायली सैनिकों की हत्या का किया दावा

गाजा, 22 नवंबर (आईएएनएस)। हमास की सैन्य शाखा अल-कस्साम ब्रिगेड ने दावा किया है कि उसके लड़ाकों ने उत्तरी गाजा के बेत लाहिया शहर में 15 इजरायली सैनिकों को मार गिराया है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, अल-कस्साम ब्रिगेड ने एक प्रेस बयान में कहा कि उसके लड़ाकों ने इजरायली सेना की एक टुकड़ी से नजदीक लड़ाई की और उसके सभी 15 सैनिकों को मार दिया।

एक अन्य बयान में, अल-कस्साम ब्रिगेड ने यह भी घोषणा की कि उन्होंने उत्तरी गाजा के जबालिया शिविर के पश्चिमी इलाके में सफातवी क्षेत्र के पास एक इजरायली मर्कवा टैंक को भी निशाना बनाया।

इस बीच, इस्लामिक जिहाद मूवमेंट की सशस्त्र शाखा अल-कुद्स ब्रिगेड ने कहा कि उसने केंद्रीय जाबालिया शिविर में जाबालिया सर्विसेज क्लब के पास इजरायली सैनिकों और वाहनों के जमावड़े को 60 मिमी मोर्टार के गोले से निशाना बनाया है।

इजरायली सेना ने इन हमलों के संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया है।

उल्लेखनीय है कि 7 अक्टूबर 2023 से इजरायल गाजा में हमास के खिलाफ लगातार जवाबी सैन्य कार्रवाई कर रहा है। गाजा स्थित स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इसकी वजह से 44 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है। साथ ही इमारतों और बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान पहुंचा है।

हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को दक्षिणी इजरायल पर अभूतपूर्व हमला किया था। इजरायली अधिकारियों के अनुसार, उस हमले में करीब 1,200 इजरायली मारे गए और लगभग 250 बंधकों को पकड़ लिया गया, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। इसके बाद इजरायल ने जवाबी हमला शुरू किया।

--आईएएनएस

पीएसएम/एकेजे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register