सीएमजी ने 'स्प्रिंग फेस्टिवल गाला-2025' के लिए शुभंकर का अनावरण किया

बीजिंग, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) ने स्प्रिंग फेस्टिवल गाला-2025 के लिए शुभंकर 'सी शंगशंग' का अनावरण करके दुनिया भर के चीनी लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दी। चीनी पारंपरिक कैलेंडर के अनुसार, 2025 सांप का वर्ष है। इस शुभंकर को पारंपरिक चीनी संस्कृति से डिजाइन प्रेरणा मिली है। समग्र आकार दैवज्ञ अस्थि शिलालेखों में "巳" (सी) शब्द को संदर्भित करता है, जो प्यारा और भोला ही नहीं, प्राचीन अर्थ से भरा भी है। सीएमजी स्प्रिंग फेस्टिवल गाला-2025 का विषय 'सांप के वर्ष में सहज और जीवंत' है। शुभंकर 'सी शंगशंग' के सिर की रूपरेखा और गालों पर सर्पिल आकृति पश्चिमोत्तर चीन के शैनशी प्रांत के फ़ामन मंदिर में थांग राजवंश के भूमिगत महल से निकली चांदी गिल्ट रुई से ली गई है। सिर पर बल्ले की सजावट से लेकर पूंछ पर दीर्घायु शब्द से सजी लंबी गांठ तक, इसका अर्थ है 'सौभाग्य शुरुआत से शुरू होता है और आपकी इच्छानुसार आपके पीछे आता है।' शुभंकर 'सी शंगशंग' की चेहरे की विशेषताएं दक्षिण पश्चिमी चीन के सछ्वान प्रांत के क्वांग्हान शहर में सानशिंगत्वेइ खंडहर से निकली कांस्य नागिन से ली गई हैं। इसके शरीर को क्लोइज़न शिल्प कौशल से उकेरा गया है, जो 'अनंत जीवन' का मतलब है। फिलीग्री इनले तकनीक से रेखांकित किए गए बेगोनिया, मैगनोलिया, आड़ू के फूल और पेओनी का मतलब 'पृथ्वी पर वसंत की वापसी' है। शुभंकर 'सी शंगशंग' मुख्यतः हरा है, जो वसंत और जीवन शक्ति का प्रतीक है। इसकी उपस्थिति के साथ, चाइना मीडिया ग्रुप का 'स्प्रिंग फेस्टिवल गाला - 2025' और करीब आता जा रहा है। (साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)--आईएएनएसएबीएम/

Dec 2, 2024 - 14:33
 0
सीएमजी ने 'स्प्रिंग फेस्टिवल गाला-2025' के लिए शुभंकर का अनावरण किया

बीजिंग, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) ने स्प्रिंग फेस्टिवल गाला-2025 के लिए शुभंकर 'सी शंगशंग' का अनावरण करके दुनिया भर के चीनी लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दी।

चीनी पारंपरिक कैलेंडर के अनुसार, 2025 सांप का वर्ष है। इस शुभंकर को पारंपरिक चीनी संस्कृति से डिजाइन प्रेरणा मिली है। समग्र आकार दैवज्ञ अस्थि शिलालेखों में "巳" (सी) शब्द को संदर्भित करता है, जो प्यारा और भोला ही नहीं, प्राचीन अर्थ से भरा भी है।

सीएमजी स्प्रिंग फेस्टिवल गाला-2025 का विषय 'सांप के वर्ष में सहज और जीवंत' है। शुभंकर 'सी शंगशंग' के सिर की रूपरेखा और गालों पर सर्पिल आकृति पश्चिमोत्तर चीन के शैनशी प्रांत के फ़ामन मंदिर में थांग राजवंश के भूमिगत महल से निकली चांदी गिल्ट रुई से ली गई है। सिर पर बल्ले की सजावट से लेकर पूंछ पर दीर्घायु शब्द से सजी लंबी गांठ तक, इसका अर्थ है 'सौभाग्य शुरुआत से शुरू होता है और आपकी इच्छानुसार आपके पीछे आता है।'

शुभंकर 'सी शंगशंग' की चेहरे की विशेषताएं दक्षिण पश्चिमी चीन के सछ्वान प्रांत के क्वांग्हान शहर में सानशिंगत्वेइ खंडहर से निकली कांस्य नागिन से ली गई हैं। इसके शरीर को क्लोइज़न शिल्प कौशल से उकेरा गया है, जो 'अनंत जीवन' का मतलब है।

फिलीग्री इनले तकनीक से रेखांकित किए गए बेगोनिया, मैगनोलिया, आड़ू के फूल और पेओनी का मतलब 'पृथ्वी पर वसंत की वापसी' है। शुभंकर 'सी शंगशंग' मुख्यतः हरा है, जो वसंत और जीवन शक्ति का प्रतीक है।

इसकी उपस्थिति के साथ, चाइना मीडिया ग्रुप का 'स्प्रिंग फेस्टिवल गाला - 2025' और करीब आता जा रहा है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register