गाजा पर इजरायली हवाई हमले में कम से कम 33 फिलिस्तीनी मारे गए : हमास

गाजा, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तरी गाजा पट्टी में जबालिया शिविर पर शुक्रवार शाम को इजरायली हवाई हमले में कम से कम 33 फिलिस्तीनी मारे गए।सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने मीडिया कार्यालय द्वारा जारी एक बयान का हवाला देते हुए बताया, ''मारे गए लोगों में 21 महिलाएं भी शामिल हैं। इसके अलावा, मलबे और इमारतों के नीचे कई लोगों के फंसे होने की भी खबर है, जिसके चलते कुल मौतों की संख्या 50 तक पहुंच सकती है। बमबारी में 85 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ गंभीर रूप से घायल हैं।''इसमें कहा गया है कि इजरायली सेना ने जबालिया शिविर में कई घरों पर बमबारी की।इजरायली सेना ने अभी तक इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है।इजरायल 7 अक्टूबर 2023 को दक्षिणी इजरायली सीमा पर हमास के उत्पात का जवाब देने के लिए गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर आक्रमण कर रहा है, जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए थे और लगभग 250 को बंधक बना लिया गया था।गाजा स्थित स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि गाजा पट्टी में चल रहे इजरायली हमलों में फिलिस्तीनी मृतकों की संख्या बढ़कर 42,500 हो गई है।--आईएएनएसएमकेएस/एएस

Oct 19, 2024 - 06:57
 0
गाजा पर इजरायली हवाई हमले में कम से कम 33 फिलिस्तीनी मारे गए : हमास

गाजा, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तरी गाजा पट्टी में जबालिया शिविर पर शुक्रवार शाम को इजरायली हवाई हमले में कम से कम 33 फिलिस्तीनी मारे गए।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने मीडिया कार्यालय द्वारा जारी एक बयान का हवाला देते हुए बताया, ''मारे गए लोगों में 21 महिलाएं भी शामिल हैं। इसके अलावा, मलबे और इमारतों के नीचे कई लोगों के फंसे होने की भी खबर है, जिसके चलते कुल मौतों की संख्या 50 तक पहुंच सकती है। बमबारी में 85 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ गंभीर रूप से घायल हैं।''

इसमें कहा गया है कि इजरायली सेना ने जबालिया शिविर में कई घरों पर बमबारी की।

इजरायली सेना ने अभी तक इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

इजरायल 7 अक्टूबर 2023 को दक्षिणी इजरायली सीमा पर हमास के उत्पात का जवाब देने के लिए गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर आक्रमण कर रहा है, जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए थे और लगभग 250 को बंधक बना लिया गया था।

गाजा स्थित स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि गाजा पट्टी में चल रहे इजरायली हमलों में फिलिस्तीनी मृतकों की संख्या बढ़कर 42,500 हो गई है।

--आईएएनएस

एमकेएस/एएस

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register