अंतर्राष्ट्रीय बुद्धिमान विनिर्माण उद्योग मेला शुरू

बीजिंग, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीन के शनचन शहर में रविवार को अंतर्राष्ट्रीय बुद्धिमान विनिर्माण उद्योग मेला-2024 उद्घाटित हुआ। यह चीन के विनिर्माण उद्योग में पहली पेशेवर प्रदर्शनी है। तमाम बुद्धिमान, हरित और डिजिटल नए प्रौद्योगिकी मेले में सामने आए। इससे बुद्धिमान विनिर्माण उद्योग में चीन की नई गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्तियां दिखाई गईं। चीन के छिंहुआ विश्वविद्यालय के अनुसंधान दल द्वारा निर्मित बैसॉल्ट मजबूत सीमेंट सामग्री का लचीलापन एक प्रतिशत तक पहुंचता है। इसका इस्पात छड़ी के बदले बुनियादी संस्थापनों के निर्माण समेत कई क्षेत्रों में व्यापक रूप से प्रयोग करने की संभावना है। उधर, मेले में विनिर्माण उद्योग में चीन का पहला स्व-नियंत्रित पूरे आवर्तकाल प्रबंध मंच भी पहली बार सामने आया। इससे सजाने में निर्माण की क्षमता तीन गुना से अधिक बढ़ेगी। बताया जाता है कि 11 देशों और क्षेत्रों के 140 से अधिक देशी-विदेशी कंपनियां हजार से अधिक नए उत्पादों को लेकर मेले में हिस्सा ले रही हैं। हस्ताक्षित लेन-देन की मात्रा 4 अरब युआन से अधिक हो चुकी है। (साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)--आईएएनएसएबीएम/

Oct 21, 2024 - 16:47
 0
अंतर्राष्ट्रीय बुद्धिमान विनिर्माण उद्योग मेला शुरू

बीजिंग, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीन के शनचन शहर में रविवार को अंतर्राष्ट्रीय बुद्धिमान विनिर्माण उद्योग मेला-2024 उद्घाटित हुआ। यह चीन के विनिर्माण उद्योग में पहली पेशेवर प्रदर्शनी है। तमाम बुद्धिमान, हरित और डिजिटल नए प्रौद्योगिकी मेले में सामने आए। इससे बुद्धिमान विनिर्माण उद्योग में चीन की नई गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्तियां दिखाई गईं।

चीन के छिंहुआ विश्वविद्यालय के अनुसंधान दल द्वारा निर्मित बैसॉल्ट मजबूत सीमेंट सामग्री का लचीलापन एक प्रतिशत तक पहुंचता है। इसका इस्पात छड़ी के बदले बुनियादी संस्थापनों के निर्माण समेत कई क्षेत्रों में व्यापक रूप से प्रयोग करने की संभावना है।

उधर, मेले में विनिर्माण उद्योग में चीन का पहला स्व-नियंत्रित पूरे आवर्तकाल प्रबंध मंच भी पहली बार सामने आया। इससे सजाने में निर्माण की क्षमता तीन गुना से अधिक बढ़ेगी। बताया जाता है कि 11 देशों और क्षेत्रों के 140 से अधिक देशी-विदेशी कंपनियां हजार से अधिक नए उत्पादों को लेकर मेले में हिस्सा ले रही हैं। हस्ताक्षित लेन-देन की मात्रा 4 अरब युआन से अधिक हो चुकी है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register