इजरायली हमले में दो और सैनिकों के मारे जाने की ईरानी सेना ने की पुष्टि

तेहरान, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। ईरान की सेना ने कहा है कि इजरायली हमले में दो और सैनिकों की मौत के बाद मरने वाले सैनिकों की संख्या बढ़कर चार हो गई है।समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सेना ने शनिवार को अपनी जनसंपर्क वेबसाइट पर प्रकाशित एक बयान में दोनों सैन‍िकों की पहचान सज्जाद मंसूरी और मेहदी नकावी के रूप में की है।इससे पहले शनिवार को, ईरान की सेना ने कहा कि उसके दो सैनिक, हमजह जहांंदीदेह और मोहम्मद मेहदी शाहरोखिफार, इजरायली हमले में शहीद हो गए।सेना ने कहा कि दोनों लड़ाकों ने ईरान की सुरक्षा की रक्षा करने और देश के लोगों और हितों को नुकसान से बचाने के लिए इजरायली हमले का मुकाबला करते हुए अपना जीवन बलिदान दिया।इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने शनिवार की सुबह कहा कि उसने हाल के महीनों में ईरान के हमलों के जवाब में ईरान के कई क्षेत्रों में लक्ष्यों पर "सटीक और लक्षित" हवाई हमले किए।वहीं, ईरान के वायु रक्षा मुख्यालय ने कहा कि उसने इजरायली हमले का सफलतापूर्वक मुकाबला किया, जिससे सीमित क्षति हुई।1 अक्टूबर को, ईरान ने इजरायल में लगभग 180 मिसाइलें दागीं थीं।तेहरान ने इन हमलों को अन्य बातों के अलावा क्षेत्रीय प्रतिरोध समूहों के कई नेताओं की हत्याओं का जवाब बताया था।--आईएएनएसएससीएच/सीबीटी

Oct 27, 2024 - 04:11
 0
इजरायली हमले में दो और सैनिकों के मारे जाने की ईरानी सेना ने की पुष्टि

तेहरान, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। ईरान की सेना ने कहा है कि इजरायली हमले में दो और सैनिकों की मौत के बाद मरने वाले सैनिकों की संख्या बढ़कर चार हो गई है।

समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सेना ने शनिवार को अपनी जनसंपर्क वेबसाइट पर प्रकाशित एक बयान में दोनों सैन‍िकों की पहचान सज्जाद मंसूरी और मेहदी नकावी के रूप में की है।

इससे पहले शनिवार को, ईरान की सेना ने कहा कि उसके दो सैनिक, हमजह जहांंदीदेह और मोहम्मद मेहदी शाहरोखिफार, इजरायली हमले में शहीद हो गए।

सेना ने कहा कि दोनों लड़ाकों ने ईरान की सुरक्षा की रक्षा करने और देश के लोगों और हितों को नुकसान से बचाने के लिए इजरायली हमले का मुकाबला करते हुए अपना जीवन बलिदान दिया।

इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने शनिवार की सुबह कहा कि उसने हाल के महीनों में ईरान के हमलों के जवाब में ईरान के कई क्षेत्रों में लक्ष्यों पर "सटीक और लक्षित" हवाई हमले किए।

वहीं, ईरान के वायु रक्षा मुख्यालय ने कहा कि उसने इजरायली हमले का सफलतापूर्वक मुकाबला किया, जिससे सीमित क्षति हुई।

1 अक्टूबर को, ईरान ने इजरायल में लगभग 180 मिसाइलें दागीं थीं।

तेहरान ने इन हमलों को अन्य बातों के अलावा क्षेत्रीय प्रतिरोध समूहों के कई नेताओं की हत्याओं का जवाब बताया था।

--आईएएनएस

एससीएच/सीबीटी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register