जापान: आम चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद सतारूढ़ पार्टी के इलेक्शन चीफ का इस्तीफा

टोक्यो, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। जापान की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के चुनाव प्रमुख शिंजिरो कोइजुमी ने पार्टी के निराशाजनक चुनाव प्रदर्शन के के बाद प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा को अपना इस्तीफा सौंप दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पब्लिक ब्रोडकास्टर एनएचके के हवाले से इशिबा ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया।पूर्व प्रधानमंत्री जुनिचिरो कोइजुमी के बेटे शिंजिरो कोइजुमी ने स्वीकार किया कि पार्टी को मतदाताओं के इस फैसले के अनुसार खुद को ढालना होगा। उन्होंने कहा, 'एलडीपी को बदलना होगा।'कोइजुमी ने चुनावी हार के लिए राजनीतिक फंडिंग घोटाले से संबंधित चल रहे मुद्दों को जिम्मेदार ठहराया।आम चुनाव में लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) और उसकी सहयोगी कोमिटो का सत्तारूढ़ गठबंधन बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाया। ऐसा 15 वर्षों में पहली हुआ। पिछली बार उन्होंने 2009 में बहुमत खोया था।एलडीपी और कोमिटो को संसद के शक्तिशाली सदन में 465 सीटों में से कुल 215 सीटें मिलीं, जो बहुमत के लिए जरूरी 233 सीटों से कम है।सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, एलडीपी ने अकेले 191 सीटें जीतीं। जबकि चुनाव से पहले उसके पास मौजूद 247 सीटों से बहुत कम है।इसके विपरीत, मुख्य विपक्षी संवैधानिक डेमोक्रेटिक पार्टी 148 सीटों पर पहुंच गई जो चुनाव से पहले 98 सीटों तक सीमित थी।चुनाव नतीजे काफी हद तक मीडिया के पूर्वानुमानों के अनुरूप रहे।यह चुनाव 'स्लश फंड घोटाले' के बाद पहला राष्ट्रव्यापी मतदान है, जिसने सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी को हिलाकर रख दिया था। इसकी वजह से जनता का पार्टी में विश्वास कम हुआ और इसी के चलते फुमियो किशिदा को प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा।--आईएएनएसएमके/

Oct 28, 2024 - 09:05
 0
जापान: आम चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद सतारूढ़ पार्टी के इलेक्शन चीफ का इस्तीफा

टोक्यो, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। जापान की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के चुनाव प्रमुख शिंजिरो कोइजुमी ने पार्टी के निराशाजनक चुनाव प्रदर्शन के के बाद प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पब्लिक ब्रोडकास्टर एनएचके के हवाले से इशिबा ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया।

पूर्व प्रधानमंत्री जुनिचिरो कोइजुमी के बेटे शिंजिरो कोइजुमी ने स्वीकार किया कि पार्टी को मतदाताओं के इस फैसले के अनुसार खुद को ढालना होगा। उन्होंने कहा, 'एलडीपी को बदलना होगा।'

कोइजुमी ने चुनावी हार के लिए राजनीतिक फंडिंग घोटाले से संबंधित चल रहे मुद्दों को जिम्मेदार ठहराया।

आम चुनाव में लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) और उसकी सहयोगी कोमिटो का सत्तारूढ़ गठबंधन बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाया। ऐसा 15 वर्षों में पहली हुआ। पिछली बार उन्होंने 2009 में बहुमत खोया था।

एलडीपी और कोमिटो को संसद के शक्तिशाली सदन में 465 सीटों में से कुल 215 सीटें मिलीं, जो बहुमत के लिए जरूरी 233 सीटों से कम है।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, एलडीपी ने अकेले 191 सीटें जीतीं। जबकि चुनाव से पहले उसके पास मौजूद 247 सीटों से बहुत कम है।

इसके विपरीत, मुख्य विपक्षी संवैधानिक डेमोक्रेटिक पार्टी 148 सीटों पर पहुंच गई जो चुनाव से पहले 98 सीटों तक सीमित थी।

चुनाव नतीजे काफी हद तक मीडिया के पूर्वानुमानों के अनुरूप रहे।

यह चुनाव 'स्लश फंड घोटाले' के बाद पहला राष्ट्रव्यापी मतदान है, जिसने सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी को हिलाकर रख दिया था। इसकी वजह से जनता का पार्टी में विश्वास कम हुआ और इसी के चलते फुमियो किशिदा को प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा।

--आईएएनएस

एमके/

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register