चीन के हाइनान में तूफान 'ट्रामी' से 7 की मौत, एक लापता

हाइको, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीन के द्वीपीय प्रांत हाइनान में तूफान 'ट्रामी' के कारण 7 लोगों की मौत हो गई है और एक लापता है। प्रांतीय आपातकालीन प्रबंधन अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।ट्रामी (इस साल का 20वां तूफान) 28 अक्टूबर से हाइनान के कई हिस्सों में भारी बारिश लेकर आया है। इससे 40 हजार से अधिक लोगों को अपना घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है।जल संसाधन मंत्रालय ने बुधवार को हाइनान में बाढ़ के लिए लेवल-4 आपातकालीन प्रतिक्रिया जारी की। कियॉन्घाई बुरी तरह प्रभावित क्षेत्रों में से एक है, मंगलवार शाम से बाढ़ और तूफान नियंत्रण के लिए उच्चतम स्तर की आपातकालीन प्रतिक्रिया में है।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, तूफान ट्रामी से प्रभावित हाइनान के अधिकांश क्षेत्रों में बुधवार को मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे अचानक बाढ़ आने का खतरा है और वानक्वान नदी में बाढ़ का स्तर चेतावनी स्तर से अधिक हो सकता है।मंत्रालय ने बाढ़ से निपटने के लिए मार्गदर्शन हेतु अग्रिम मोर्चे पर एक कार्य समूह भेजा है, जिसका मकसद उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों से लोगों को निकालने पर होगा।चीन में चार स्तर की आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली है, जिसमें लेवल-वन सबसे गंभीर स्तर है।--आईएएनएसपीएसके/एबीएम

Oct 30, 2024 - 14:48
 0
चीन के हाइनान में तूफान 'ट्रामी' से 7 की मौत, एक लापता

हाइको, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीन के द्वीपीय प्रांत हाइनान में तूफान 'ट्रामी' के कारण 7 लोगों की मौत हो गई है और एक लापता है। प्रांतीय आपातकालीन प्रबंधन अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

ट्रामी (इस साल का 20वां तूफान) 28 अक्टूबर से हाइनान के कई हिस्सों में भारी बारिश लेकर आया है। इससे 40 हजार से अधिक लोगों को अपना घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है।

जल संसाधन मंत्रालय ने बुधवार को हाइनान में बाढ़ के लिए लेवल-4 आपातकालीन प्रतिक्रिया जारी की। कियॉन्घाई बुरी तरह प्रभावित क्षेत्रों में से एक है, मंगलवार शाम से बाढ़ और तूफान नियंत्रण के लिए उच्चतम स्तर की आपातकालीन प्रतिक्रिया में है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, तूफान ट्रामी से प्रभावित हाइनान के अधिकांश क्षेत्रों में बुधवार को मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे अचानक बाढ़ आने का खतरा है और वानक्वान नदी में बाढ़ का स्तर चेतावनी स्तर से अधिक हो सकता है।

मंत्रालय ने बाढ़ से निपटने के लिए मार्गदर्शन हेतु अग्रिम मोर्चे पर एक कार्य समूह भेजा है, जिसका मकसद उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों से लोगों को निकालने पर होगा।

चीन में चार स्तर की आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली है, जिसमें लेवल-वन सबसे गंभीर स्तर है।

--आईएएनएस

पीएसके/एबीएम

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register