सीएमजी का फिनलैंड के राष्ट्रपति के साथ साक्षात्कार

बीजिंग, 2 नवंबर (आईएएनएस)। चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) ने हाल में पेइचिंग में चीन की राजकीय यात्रा पर आए फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब का इंटरव्यू लिया। इस अवसर पर स्टब ने कहा कि फिनलैंड ने 74 साल पहले चीन के साथ राजनयिक संबंधों की स्थापना की, तब से हमारे बीच वाणिज्यिक आदान-प्रदान शुरू हुआ। राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद फिनलैंड और चीन हमेशा एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं। चीन की यात्रा करने से मैंने और गहन रूप से चीन के रुख और दुनिया में चीन की भूमिका पर समझदारी प्राप्त की।स्टब ने आगे कहा कि चीन की जनसंख्या 1.4 अरब है, जबकि फिनलैंड की जनसंख्या सिर्फ 55 लाख है। इसलिए चीन के साथ बेहतर संबंध कायम रखना फिनलैंड के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। व्यापार, वाणिज्य, नवाचार में फिनलैंड और चीन एक-दूसरे का विश्वास करते हैं। यह हमारे द्विपक्षीय संबंधों की विशेषता है। इसी कारण से फिनलैंड के 25 उद्यम मेरे साथ चीन आए। अब चीन में फिनलैंड की कंपनियों की संख्या 250 तक पहुंची है।स्टब ने खुशी जताई कि चीन ने फिनलैंड के लोगों के लिए वीजा मुक्त यात्रा का प्रावधान किया। आशा है कि फिनलैंड के और अधिक छात्र अध्ययन करने के लिए चीन आएंगे और पर्यटक चीन का दौरा करेंगे।स्टब ने यह भी कहा कि चीन ने कई विशाल योजनाएं पेश की, जैसा कि वैश्विक विकास पहल, वैश्विक सुरक्षा पहल और बेल्ट एंड रोड के समान निर्माण की पहल आदि। हम वैश्विक समस्याओं का समाधान करना चाहते हैं, तो एकजुट होकर समान प्रयास करने की जरूरत है। कोई भी देश अकेले ही इन समस्याओं का निपटारा नहीं कर सकता।(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)--आईएएनएसएबीएम/

Nov 2, 2024 - 12:37
 0
सीएमजी का फिनलैंड के राष्ट्रपति के साथ साक्षात्कार

बीजिंग, 2 नवंबर (आईएएनएस)। चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) ने हाल में पेइचिंग में चीन की राजकीय यात्रा पर आए फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब का इंटरव्यू लिया।

इस अवसर पर स्टब ने कहा कि फिनलैंड ने 74 साल पहले चीन के साथ राजनयिक संबंधों की स्थापना की, तब से हमारे बीच वाणिज्यिक आदान-प्रदान शुरू हुआ। राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद फिनलैंड और चीन हमेशा एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं। चीन की यात्रा करने से मैंने और गहन रूप से चीन के रुख और दुनिया में चीन की भूमिका पर समझदारी प्राप्त की।

स्टब ने आगे कहा कि चीन की जनसंख्या 1.4 अरब है, जबकि फिनलैंड की जनसंख्या सिर्फ 55 लाख है। इसलिए चीन के साथ बेहतर संबंध कायम रखना फिनलैंड के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। व्यापार, वाणिज्य, नवाचार में फिनलैंड और चीन एक-दूसरे का विश्वास करते हैं। यह हमारे द्विपक्षीय संबंधों की विशेषता है। इसी कारण से फिनलैंड के 25 उद्यम मेरे साथ चीन आए। अब चीन में फिनलैंड की कंपनियों की संख्या 250 तक पहुंची है।

स्टब ने खुशी जताई कि चीन ने फिनलैंड के लोगों के लिए वीजा मुक्त यात्रा का प्रावधान किया। आशा है कि फिनलैंड के और अधिक छात्र अध्ययन करने के लिए चीन आएंगे और पर्यटक चीन का दौरा करेंगे।

स्टब ने यह भी कहा कि चीन ने कई विशाल योजनाएं पेश की, जैसा कि वैश्विक विकास पहल, वैश्विक सुरक्षा पहल और बेल्ट एंड रोड के समान निर्माण की पहल आदि। हम वैश्विक समस्याओं का समाधान करना चाहते हैं, तो एकजुट होकर समान प्रयास करने की जरूरत है। कोई भी देश अकेले ही इन समस्याओं का निपटारा नहीं कर सकता।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register