जमीनी स्तर पर विकास के चैंपियन हैं नरेंद्र मोदी: प्रधानमंत्री के मुरीद हुए फीजी के मंत्री

नई दिल्ली। 4 नवंबर, (आईएएनएस)। फिजी के लोक निर्माण, मौसम और परिवहन मंत्री आरओ फिलिप तुइसाव ने भारत सरकार की ग्रामीण क्षेत्रों में चलाई जा रही योजनाओं की जमकर तारीफ की। उन्होंने पीएम मोदी जमीनी स्तर पर विकास को लाने वाला चैंपियन करार दिया। फिलिप तुइसाव इंटरनेशनल सोलर अलायंस में भाग लेने के लिए भारत के दौरे पर है।फिजी के मंत्री ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमीनी स्तर पर विकास के चैंपियन हैं। मैं उनके काम करने के तरीके से बहुत प्रभावित हूं। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों और समाज के कमजोर वर्गों की बेहतरी के लिए कई परियोजनाएं चलाई हैं।तुइसाव ने कहा, 'मैंने उनकी किताब पढ़ी है और उनके कुछ प्रोजेक्ट्स से मैं बहुत खुश हूं. हम भारत सरकार के साथ और करना चाहेंगे। खास तौर से उनके ग्रामीण इलाकों के विकास की परियोजनाओं से हम सीखना चाहेंगे, जो हमारे लिए एक सीखने की मॉडल हैं।'बता दें अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन का सातवां सत्र भारत की अध्यक्षता और फ्रांस की सह-अध्यक्षता में आयोजित हो रहा है।120 सदस्य और हस्ताक्षरकर्ता देशों के मंत्री, मिशन प्रमुख और प्रतिनिधि, भागीदार संगठनों और हितधारकों के साथ, असेंबली में एक शामिल हो रहे हैं।इस तीन दिवसीय सम्मेलन के दौरान, मुख्य ध्यान ऊर्जा पहुँच, सुरक्षा और संक्रमण को बेहतर बनाने की पहलों पर रहेगा।सम्मेलन में, चर्चा का मुख्य बिंदु वे साधन और तरीके होंगे जिन्हें सदस्य देशों में सौर ऊर्जा की तैनाती में तेजी लाने के लिए अपनाया जाएगा, खास तौर पर सीमित ऊर्जा पहुंच वाले क्षेत्रों में।--आईएएनएसएमके/

Nov 4, 2024 - 10:55
 0
जमीनी स्तर पर विकास के चैंपियन हैं नरेंद्र मोदी: प्रधानमंत्री के मुरीद हुए फीजी के मंत्री

नई दिल्ली। 4 नवंबर, (आईएएनएस)। फिजी के लोक निर्माण, मौसम और परिवहन मंत्री आरओ फिलिप तुइसाव ने भारत सरकार की ग्रामीण क्षेत्रों में चलाई जा रही योजनाओं की जमकर तारीफ की। उन्होंने पीएम मोदी जमीनी स्तर पर विकास को लाने वाला चैंपियन करार दिया।

फिलिप तुइसाव इंटरनेशनल सोलर अलायंस में भाग लेने के लिए भारत के दौरे पर है।

फिजी के मंत्री ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमीनी स्तर पर विकास के चैंपियन हैं। मैं उनके काम करने के तरीके से बहुत प्रभावित हूं। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों और समाज के कमजोर वर्गों की बेहतरी के लिए कई परियोजनाएं चलाई हैं।

तुइसाव ने कहा, 'मैंने उनकी किताब पढ़ी है और उनके कुछ प्रोजेक्ट्स से मैं बहुत खुश हूं. हम भारत सरकार के साथ और करना चाहेंगे। खास तौर से उनके ग्रामीण इलाकों के विकास की परियोजनाओं से हम सीखना चाहेंगे, जो हमारे लिए एक सीखने की मॉडल हैं।'

बता दें अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन का सातवां सत्र भारत की अध्यक्षता और फ्रांस की सह-अध्यक्षता में आयोजित हो रहा है।

120 सदस्य और हस्ताक्षरकर्ता देशों के मंत्री, मिशन प्रमुख और प्रतिनिधि, भागीदार संगठनों और हितधारकों के साथ, असेंबली में एक शामिल हो रहे हैं।

इस तीन दिवसीय सम्मेलन के दौरान, मुख्य ध्यान ऊर्जा पहुँच, सुरक्षा और संक्रमण को बेहतर बनाने की पहलों पर रहेगा।

सम्मेलन में, चर्चा का मुख्य बिंदु वे साधन और तरीके होंगे जिन्हें सदस्य देशों में सौर ऊर्जा की तैनाती में तेजी लाने के लिए अपनाया जाएगा, खास तौर पर सीमित ऊर्जा पहुंच वाले क्षेत्रों में।

--आईएएनएस

एमके/

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register