चीनी वायु सेना का जे-35ए लड़ाकू विमान 'एयर शो चाइना' में पहली बार सार्वजनिक होगा

बीजिंग, 5 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी वायुसेना ने मंगलवार को एक न्यूज ब्रीफिंग कर बताया कि जे-35ए लड़ाकू विमान, एचक्यू-19 भूमि से आकाश की ओर मारक क्षमता वाली मिसाइल और नई किस्म वाले टोही व लड़ाकू ड्रोन 15वें एयर शो चाइना में पहली बार सार्वजनिक होंगे। चीनी वायु सेना के प्रवक्ता श्ये फंग ने बताया कि योजनानुसार एयर शो 12 से 17 नवंबर तक दक्षिण चीन के चुहाई शहर में आयोजित होगा, जिसमें ऐरोबैटिक प्रदर्शन समेत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। परिचय के अनुसार जे-20 और जे-16 इस एयर शो में भी उड़ान भरेंगे और वाईवाई-20 ए आकाश में रिफ्यूलिंग का प्रदर्शन करेगा। कार्गो विमान वाई-20 भी दर्शकों के लिए खुलेगा। ध्यान रहे 11 नवंबर चीनी वायु सेना की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ है। (साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचंग)--आईएएनएसएबीएम/

Nov 5, 2024 - 16:07
 0
चीनी वायु सेना का जे-35ए लड़ाकू विमान 'एयर शो चाइना' में पहली बार सार्वजनिक होगा

बीजिंग, 5 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी वायुसेना ने मंगलवार को एक न्यूज ब्रीफिंग कर बताया कि जे-35ए लड़ाकू विमान, एचक्यू-19 भूमि से आकाश की ओर मारक क्षमता वाली मिसाइल और नई किस्म वाले टोही व लड़ाकू ड्रोन 15वें एयर शो चाइना में पहली बार सार्वजनिक होंगे।

चीनी वायु सेना के प्रवक्ता श्ये फंग ने बताया कि योजनानुसार एयर शो 12 से 17 नवंबर तक दक्षिण चीन के चुहाई शहर में आयोजित होगा, जिसमें ऐरोबैटिक प्रदर्शन समेत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

परिचय के अनुसार जे-20 और जे-16 इस एयर शो में भी उड़ान भरेंगे और वाईवाई-20 ए आकाश में रिफ्यूलिंग का प्रदर्शन करेगा। कार्गो विमान वाई-20 भी दर्शकों के लिए खुलेगा।

ध्यान रहे 11 नवंबर चीनी वायु सेना की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register