15वां 'चीन अंतर्राष्ट्रीय विमानन और एयरोस्पेस एक्सपो' शुरू

बीजिंग, 12 नवंबर (आईएएनएस)। चीन के क्वांगतोंग प्रांत के चूहाई शहर में 15वां चीन अंतर्राष्ट्रीय विमानन और एयरोस्पेस एक्सपो यानी एयर शो चाइना मंगलवार को शुरू हुआ और 17 नवंबर तक चलेगा। वर्तमान एयर शो में रूस, फ्रांस, अमेरिका, सऊदी अरब और इटली समेत 47 देशों और क्षेत्रों के 1,022 उद्यम हिस्सा ले रहे हैं। बताया जाता है कि इस बार के एयर शो में हर दिन लगभग चार घंटे की उड़ान प्रदर्शन की व्यवस्था की जाएगी, जिसमें चीनी विमान जे-35ए व जे-20 और रूसी विमान सुखोई एसयू-57 समेत तीन गुप्त लड़ाकू जेट पहली बार एक साथ प्रदर्शन करेंगे। इस बार के एयर शो में, चीन की थल सेना, नौसेना और वायु सेना के उपकरणों को एकीकृत तरीके से प्रदर्शित किया जाएगा। पहली बार अनावरण करने वाले जे-15डी वाहक-आधारित लड़ाकू जेट, पहली बार प्रदर्शित होने वाले सतह से हवा में मार करने वाली रेड-19 मिसाइल हथियार प्रणाली और नए एकीकृत निगरानी व लड़ाकू ड्रोन आदि विभिन्न उच्च तकनीक उपकरण भी सामूहिक रूप से दिखाई देंगे। साथ ही, हाओलोंग पुन: प्रयोज्य कार्गो अंतरिक्ष शटल के स्केल्ड डाउन मॉडल और 'ओर्का' बड़ी मानव रहित लड़ाकू नाव आदि कई प्रदर्शन भी इस एयर शो में पहली बार दिखाई देंगे। (साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)--आईएएनएसएबीएम/

Nov 12, 2024 - 16:09
 0
15वां 'चीन अंतर्राष्ट्रीय विमानन और एयरोस्पेस एक्सपो' शुरू

बीजिंग, 12 नवंबर (आईएएनएस)। चीन के क्वांगतोंग प्रांत के चूहाई शहर में 15वां चीन अंतर्राष्ट्रीय विमानन और एयरोस्पेस एक्सपो यानी एयर शो चाइना मंगलवार को शुरू हुआ और 17 नवंबर तक चलेगा। वर्तमान एयर शो में रूस, फ्रांस, अमेरिका, सऊदी अरब और इटली समेत 47 देशों और क्षेत्रों के 1,022 उद्यम हिस्सा ले रहे हैं।

बताया जाता है कि इस बार के एयर शो में हर दिन लगभग चार घंटे की उड़ान प्रदर्शन की व्यवस्था की जाएगी, जिसमें चीनी विमान जे-35ए व जे-20 और रूसी विमान सुखोई एसयू-57 समेत तीन गुप्त लड़ाकू जेट पहली बार एक साथ प्रदर्शन करेंगे।

इस बार के एयर शो में, चीन की थल सेना, नौसेना और वायु सेना के उपकरणों को एकीकृत तरीके से प्रदर्शित किया जाएगा। पहली बार अनावरण करने वाले जे-15डी वाहक-आधारित लड़ाकू जेट, पहली बार प्रदर्शित होने वाले सतह से हवा में मार करने वाली रेड-19 मिसाइल हथियार प्रणाली और नए एकीकृत निगरानी व लड़ाकू ड्रोन आदि विभिन्न उच्च तकनीक उपकरण भी सामूहिक रूप से दिखाई देंगे।

साथ ही, हाओलोंग पुन: प्रयोज्य कार्गो अंतरिक्ष शटल के स्केल्ड डाउन मॉडल और 'ओर्का' बड़ी मानव रहित लड़ाकू नाव आदि कई प्रदर्शन भी इस एयर शो में पहली बार दिखाई देंगे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register