फिलीपींस में आए मैन-यी तूफान से आठ की मौत

मनीला, 18 नवंबर (आईएएनएस)। फिलीपींस में रविवार को आए 'मैन-यी' तूफान के कारण कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है। साथ ही तूफान के कारण देश में कई जगहों पर बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं। देश के प्रांतीय अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ के अनुसार, नुएवा विज्काया प्रांत के आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन कार्यालय (पीडीआरआरएमओ) ने टेलीफोनिक साक्षात्कार में पुष्टि की है कि अंबागुइओ कस्बे में भूस्खलन में घर दब जाने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई।पीडीआरआरएमओ के एक अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर घटना की जानकारी देते हुए बताया, "हम अभी भी आपदा के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।"फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड रोमुअलडेज मार्कोस ने संवाददाताओं को बताया कि मनीला के दक्षिण-पूर्व में कैमरिनेस नोर्टे प्रांत में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई।देश के शीर्ष आपदा समन्वयक, राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन परिषद ने अभी तक इस तूफान के कारण हुई मौतों और नुकसान की रिपोर्ट नहीं दी है।यह तूफान एक महीने से भी कम समय में फिलीपींस में आया छठा शक्तिशाली तूफान है। यह इस साल फिलीपींस में आने वाला 16वां उष्णकटिबंधीय चक्रवात (ट्रॉपिकल साइक्लोन) है।लगातार आए चक्रवातों के कारण भारी वर्षा, बाढ़ और भूस्खलन हुआ, जिससे लुजोन और द्वीप समूह के अन्य भागों में भारी तबाही मच गई।सोमवार दोपहर को इस तूफान के फिलीपींस से बाहर निकलने की उम्मीद है।--आईएएनएसपीएसएम/सीबीटी

Nov 18, 2024 - 17:03
 0
फिलीपींस में आए मैन-यी तूफान से आठ की मौत

मनीला, 18 नवंबर (आईएएनएस)। फिलीपींस में रविवार को आए 'मैन-यी' तूफान के कारण कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है। साथ ही तूफान के कारण देश में कई जगहों पर बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं। देश के प्रांतीय अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ के अनुसार, नुएवा विज्काया प्रांत के आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन कार्यालय (पीडीआरआरएमओ) ने टेलीफोनिक साक्षात्कार में पुष्टि की है कि अंबागुइओ कस्बे में भूस्खलन में घर दब जाने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई।

पीडीआरआरएमओ के एक अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर घटना की जानकारी देते हुए बताया, "हम अभी भी आपदा के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।"

फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड रोमुअलडेज मार्कोस ने संवाददाताओं को बताया कि मनीला के दक्षिण-पूर्व में कैमरिनेस नोर्टे प्रांत में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई।

देश के शीर्ष आपदा समन्वयक, राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन परिषद ने अभी तक इस तूफान के कारण हुई मौतों और नुकसान की रिपोर्ट नहीं दी है।

यह तूफान एक महीने से भी कम समय में फिलीपींस में आया छठा शक्तिशाली तूफान है। यह इस साल फिलीपींस में आने वाला 16वां उष्णकटिबंधीय चक्रवात (ट्रॉपिकल साइक्लोन) है।

लगातार आए चक्रवातों के कारण भारी वर्षा, बाढ़ और भूस्खलन हुआ, जिससे लुजोन और द्वीप समूह के अन्य भागों में भारी तबाही मच गई।

सोमवार दोपहर को इस तूफान के फिलीपींस से बाहर निकलने की उम्मीद है।

--आईएएनएस

पीएसएम/सीबीटी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register