लाल सागर से गुजर रहे जहाजों पर दो दिन में दो मिसाइल अटैक: यूकेएमटीओ

अदन, 19 नवंबर (आईएएनएस)। यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस (यूकेएमटीओ) के अनुसार, एक वाणिज्यिक जहाज ने यमन के बंदरगाह शहर अदन से लगभग 60 समुद्री मील दक्षिण-पूर्व में अपने इलाके के नजदीक जलक्षेत्र में मिसाइल अटैक की सूचना दी। यह जहाज से जुड़ी दो दिनों में हुई ऐसी दूसरी घटना है।सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने यूकेएमटीओ के हवाले से बताया कि इस हमले में कोई भी जान माल की हानि नहीं हुई है और चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं।यह रविवार को इसी तरह की घटना के बाद हुआ है, जब यमन के मोखा से लगभग 25 समुद्री मील पश्चिम में लाल सागर से गुजरते समय इसी जहाज ने मिसाइल गिरने की सूचना दी थी।यह घटना क्षेत्र के महत्वपूर्ण समुद्री गलियारों में चल रहे तनाव के बीच हुई है, जो अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक शिपिंग के लिहाज से काफी अहम माना जाता है।अभी तक किसी भी समूह ने दोनों घटनाओं की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि हूती विद्रोही इस इलाके में ऐसी वारदातों को अंजाम पहुंचाते रहे हैं, लेकिन उन्होंने इन हालिया घटनाओं पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।नवंबर 2023 से, हूती इन जलक्षेत्रों में "इजरायल से संबंधित" जहाजों को निशाना बना रहा है। समूह फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता का दावा करता है।जवाब में, वहां तैनात अमेरिकी और ब्रिटिश नौसैनिक गठबंधन बलों ने समूह को रोकने के लिए जनवरी से हूती ठिकानों पर नियमित हवाई हमले और मिसाइल हमले किए हैं।--आईएएनएसकेआर/

Nov 19, 2024 - 02:51
 0
लाल सागर से गुजर रहे जहाजों पर दो दिन में दो मिसाइल अटैक: यूकेएमटीओ

अदन, 19 नवंबर (आईएएनएस)। यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस (यूकेएमटीओ) के अनुसार, एक वाणिज्यिक जहाज ने यमन के बंदरगाह शहर अदन से लगभग 60 समुद्री मील दक्षिण-पूर्व में अपने इलाके के नजदीक जलक्षेत्र में मिसाइल अटैक की सूचना दी। यह जहाज से जुड़ी दो दिनों में हुई ऐसी दूसरी घटना है।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने यूकेएमटीओ के हवाले से बताया कि इस हमले में कोई भी जान माल की हानि नहीं हुई है और चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं।

यह रविवार को इसी तरह की घटना के बाद हुआ है, जब यमन के मोखा से लगभग 25 समुद्री मील पश्चिम में लाल सागर से गुजरते समय इसी जहाज ने मिसाइल गिरने की सूचना दी थी।

यह घटना क्षेत्र के महत्वपूर्ण समुद्री गलियारों में चल रहे तनाव के बीच हुई है, जो अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक शिपिंग के लिहाज से काफी अहम माना जाता है।

अभी तक किसी भी समूह ने दोनों घटनाओं की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि हूती विद्रोही इस इलाके में ऐसी वारदातों को अंजाम पहुंचाते रहे हैं, लेकिन उन्होंने इन हालिया घटनाओं पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।

नवंबर 2023 से, हूती इन जलक्षेत्रों में "इजरायल से संबंधित" जहाजों को निशाना बना रहा है। समूह फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता का दावा करता है।

जवाब में, वहां तैनात अमेरिकी और ब्रिटिश नौसैनिक गठबंधन बलों ने समूह को रोकने के लिए जनवरी से हूती ठिकानों पर नियमित हवाई हमले और मिसाइल हमले किए हैं।

--आईएएनएस

केआर/

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register