इजरायल ने युद्ध विराम के बाद केंद्रीय स्थलों पर लोगों के एकत्र होने संबंधी पाबंदी हटाई

यरूशलम, 29 नवंबर (आईएएनएस)। इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने तेल अवीव और उसके उपनगरों सहित मध्य इजरायल में लोगों के इकट्ठा होने संबंधी प्रतिबंधों को तत्काल हटाने की घोषणा की।समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) के होम फ्रंट कमांड द्वारा यह निर्णय लेबनान में इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष विराम के बाद लिया गया, जो बुधवार सुबह से प्रभावी हो गया।इससे पहले, लेबनान से हिजबुल्लाह द्वारा प्रक्षेपास्त्र दागे जाने के बाद कमांड ने तेल अवीव महानगरीय क्षेत्र के साथ-साथ मध्य इजरायल के अन्य क्षेत्रों में 2 हजार लोगों तक के जमावड़े को सीमित कर दिया था।उत्तरी इजरायल में लेबनान की सीमा के पास स्थित क्षेत्रों में 10, 100, 350 या 2,000 लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लागू किया गया था।--आईएएनएसपीएसके/केआर

Nov 29, 2024 - 03:45
 0
इजरायल ने युद्ध विराम के बाद केंद्रीय स्थलों पर लोगों के एकत्र होने संबंधी पाबंदी हटाई

यरूशलम, 29 नवंबर (आईएएनएस)। इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने तेल अवीव और उसके उपनगरों सहित मध्य इजरायल में लोगों के इकट्ठा होने संबंधी प्रतिबंधों को तत्काल हटाने की घोषणा की।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) के होम फ्रंट कमांड द्वारा यह निर्णय लेबनान में इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष विराम के बाद लिया गया, जो बुधवार सुबह से प्रभावी हो गया।

इससे पहले, लेबनान से हिजबुल्लाह द्वारा प्रक्षेपास्त्र दागे जाने के बाद कमांड ने तेल अवीव महानगरीय क्षेत्र के साथ-साथ मध्य इजरायल के अन्य क्षेत्रों में 2 हजार लोगों तक के जमावड़े को सीमित कर दिया था।

उत्तरी इजरायल में लेबनान की सीमा के पास स्थित क्षेत्रों में 10, 100, 350 या 2,000 लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लागू किया गया था।

--आईएएनएस

पीएसके/केआर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register