आतंकी संगठनों के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ेगा सीरिया : ईरानी विदेश मंत्री से बोले राष्ट्रपति असद

दमिश्क, 2 दिसम्बर (आईएएनएस)। सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने आतंकवादी संगठनों से 'पूरी ताकत और दृढ़ संकल्प के साथ' लड़ने का संकल्प लिया।असद ने इस बात पर जोर दिया कि विद्रोहियों के खिलाफ सीरिया की लड़ाई ना केवल राष्ट्रीय हितों बल्कि क्षेत्रीय स्थिरता के लिए भी जरूरी है।न्यूज एजेंसी सिन्हुआ ने सरकारी समाचार एजेंसी सना के हवाले से बताया कि असद ने अराघची से कहा, "आतंकवाद का सामना करना, इसकी संरचना को खत्म करना और इसके स्रोतों को खत्म करना पूरे क्षेत्र के लिए फायदेमंद है।"सीरियाई राष्ट्रपति ने विदेशी समर्थित आतंकवादी हमलों का मुकाबला करने में सहयोगियों से समर्थन को महत्वपूर्ण माना।अराघची ने ईरानी नेतृत्व की तरफ से समर्थन का संदेश दिया। इसमें सीरिया की क्षेत्रीय अखंडता के प्रति ईरान की प्रतिबद्धता और चल रहे संघर्ष में व्यापक समर्थन प्रदान करने की उसकी तत्परता को जाहिर किया गया। अराघची की यात्रा बढ़ते तनाव के बीच हुई है। सीरियाई सैन्य बल विद्रोही समूहों के खिलाफ महत्वपूर्ण युद्ध अभियानों में लगे हुए हैं।इसके अलावा रविवार को, सीरियाई सरकार ने अलेप्पो की स्थिति पर एक असाधारण सत्र बुलाया था। इसमें राज्य संस्थानों के सामने मौजूदा चुनौतियों को स्वीकार किया गया।सरकार ने एक बयान में कहा, "...परिस्थितियां कठोर और मुश्किल थीं। विदेशी देशों और वैश्विक खुफिया एजेंसियों की तैयारियों के साथ-साथ (विद्रोही समूहों को) असीमित धन और समर्थन के कारण शुरुआत में स्थिति से निपटना मुश्किल हो गया।"सरकार ने अलेप्पो में घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रखने का वादा किया है। इसके अलावा प्रत्येक मंत्री को अपने अधिकार क्षेत्र में राज्य संस्थाओं की देखरेख करने की जिम्मेदारी दी गई है। जिससे कि जरूरी फैसले जल्द लिए जा सके। --आईएएनएसएससीएच/एमके

Dec 2, 2024 - 08:51
 0
आतंकी संगठनों के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ेगा सीरिया : ईरानी विदेश मंत्री से बोले राष्ट्रपति असद

दमिश्क, 2 दिसम्बर (आईएएनएस)। सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने आतंकवादी संगठनों से 'पूरी ताकत और दृढ़ संकल्प के साथ' लड़ने का संकल्प लिया।

असद ने इस बात पर जोर दिया कि विद्रोहियों के खिलाफ सीरिया की लड़ाई ना केवल राष्ट्रीय हितों बल्कि क्षेत्रीय स्थिरता के लिए भी जरूरी है।

न्यूज एजेंसी सिन्हुआ ने सरकारी समाचार एजेंसी सना के हवाले से बताया कि असद ने अराघची से कहा, "आतंकवाद का सामना करना, इसकी संरचना को खत्म करना और इसके स्रोतों को खत्म करना पूरे क्षेत्र के लिए फायदेमंद है।"

सीरियाई राष्ट्रपति ने विदेशी समर्थित आतंकवादी हमलों का मुकाबला करने में सहयोगियों से समर्थन को महत्वपूर्ण माना।

अराघची ने ईरानी नेतृत्व की तरफ से समर्थन का संदेश दिया। इसमें सीरिया की क्षेत्रीय अखंडता के प्रति ईरान की प्रतिबद्धता और चल रहे संघर्ष में व्यापक समर्थन प्रदान करने की उसकी तत्परता को जाहिर किया गया।

अराघची की यात्रा बढ़ते तनाव के बीच हुई है। सीरियाई सैन्य बल विद्रोही समूहों के खिलाफ महत्वपूर्ण युद्ध अभियानों में लगे हुए हैं।

इसके अलावा रविवार को, सीरियाई सरकार ने अलेप्पो की स्थिति पर एक असाधारण सत्र बुलाया था। इसमें राज्य संस्थानों के सामने मौजूदा चुनौतियों को स्वीकार किया गया।

सरकार ने एक बयान में कहा, "...परिस्थितियां कठोर और मुश्किल थीं। विदेशी देशों और वैश्विक खुफिया एजेंसियों की तैयारियों के साथ-साथ (विद्रोही समूहों को) असीमित धन और समर्थन के कारण शुरुआत में स्थिति से निपटना मुश्किल हो गया।"

सरकार ने अलेप्पो में घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रखने का वादा किया है। इसके अलावा प्रत्येक मंत्री को अपने अधिकार क्षेत्र में राज्य संस्थाओं की देखरेख करने की जिम्मेदारी दी गई है। जिससे कि जरूरी फैसले जल्द लिए जा सके।

--आईएएनएस

एससीएच/एमके

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register