सूडान में 30 लाख से ज्यादा लोगों को हैजा होने का खतरा: यूनिसेफ

खार्तूम, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने चेतावनी दी है कि सूडान में 30 लाख से अधिक लोगों को हैजा होने का खतरा है।यूनिसेफ ने शुक्रवार को सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "पांच साल से कम आयु के 5 लाख बच्चों समेत 31 लाख लोग हैजा के खतरे में हैं।"यूनिसेफ के अनुसार, अप्रैल 2023 में सूडानी सशस्त्र बलों और रैपिड सपोर्ट फोर्सेज के बीच संघर्ष शुरू होने से पहले सूडान में टीकाकरण कवरेज 85 प्रतिशत था जो घटकर लगभग 50 प्रतिशत रह गया है।संघर्ष प्रभावित क्षेत्रों में 70 प्रतिशत से ज्यादा अस्पताल बंद हैं और फ्रंटलाइन हेल्थ केयर कर्मचारियों को महीनों से वेतन नहीं दिया गया है।समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, गृह युद्ध शुरू होने के बाद से हैजा, मलेरिया, खसरा और डेंगू बुखार जैसी महामारी फैल गई हैं, जिसके कारण सैकड़ों लोगों की मौत हुई है।सूडान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अगस्त में देश में हैजा फैलने की घोषणा की थी। हैजा फैलने का कारण संघर्ष के कारण बिगड़ी पर्यावरणीय स्थिति और अशुद्ध जल का उपयोग बताया था।--आईएएनएसएफजेड/

Oct 19, 2024 - 08:21
 0
सूडान में 30 लाख से ज्यादा लोगों को हैजा होने का खतरा: यूनिसेफ

खार्तूम, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने चेतावनी दी है कि सूडान में 30 लाख से अधिक लोगों को हैजा होने का खतरा है।

यूनिसेफ ने शुक्रवार को सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "पांच साल से कम आयु के 5 लाख बच्चों समेत 31 लाख लोग हैजा के खतरे में हैं।"

यूनिसेफ के अनुसार, अप्रैल 2023 में सूडानी सशस्त्र बलों और रैपिड सपोर्ट फोर्सेज के बीच संघर्ष शुरू होने से पहले सूडान में टीकाकरण कवरेज 85 प्रतिशत था जो घटकर लगभग 50 प्रतिशत रह गया है।

संघर्ष प्रभावित क्षेत्रों में 70 प्रतिशत से ज्यादा अस्पताल बंद हैं और फ्रंटलाइन हेल्थ केयर कर्मचारियों को महीनों से वेतन नहीं दिया गया है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, गृह युद्ध शुरू होने के बाद से हैजा, मलेरिया, खसरा और डेंगू बुखार जैसी महामारी फैल गई हैं, जिसके कारण सैकड़ों लोगों की मौत हुई है।

सूडान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अगस्त में देश में हैजा फैलने की घोषणा की थी। हैजा फैलने का कारण संघर्ष के कारण बिगड़ी पर्यावरणीय स्थिति और अशुद्ध जल का उपयोग बताया था।

--आईएएनएस

एफजेड/

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register