नेपाल ने लग्जरी होटलों में प्लास्टिक की बोतलों पर प्रतिबंध लगाया

काठमांडू, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। नेपाल सरकार ने चार सितारा और उससे ऊपर के होटलों में प्लास्टिक की बोतलों पर प्रतिबंध लगा दिया है।पर्यटन विभाग के महानिदेशक नारायण प्रसाद रेग्मी ने कहा, "प्लास्टिक की बोतलों पर प्रतिबंध सभी चार सितारा, पांच सितारा, पांच सितारा डीलक्स, डीलक्स और लग्जरी होटलों और रिसॉर्ट्स पर लागू होता है।"एजेंसी ने मंगलवार को एक निर्देश जारी कर उच्च श्रेणी (लग्जरी) के होटलों और रिसॉर्ट्स को प्लास्टिक की बोतलों में पानी देना बंद कर कांच की बोतलों और धातु के बर्तनों में पानी देने का निर्देश दिया है।समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, "संभावित स्वास्थ्य खतरों और पर्यावरण संबंधी चिंताओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्देश जारी किया गया है।"नारायण प्रसाद रेग्मी ने कहा कि एजेंसी हितधारकों के साथ परामर्श के बाद आने वाले दिनों में अन्य होटलों और रिसॉर्ट्स पर भी प्रतिबंध लागू करने की योजना बना रही है।देश में 300 से ज्यादा होटलों, रिसॉर्ट्स और गेस्ट हाउसों का प्रतिनिधित्व करने वाले होटल एसोसिएशन नेपाल ने जून 2022 में घोषणा की थी कि 1 जनवरी 2025 से उसके सभी सदस्य प्रतिष्ठानों में सभी प्रकार की प्लास्टिक की बोतल, पीने की स्ट्रॉ, प्लेट, ड्रिंक स्टिरर, कटलरी, टूथब्रश और कंघी आदि पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।--आईएएनएसएफजेड/एकेजे

Oct 23, 2024 - 14:23
 0
नेपाल ने लग्जरी होटलों में प्लास्टिक की बोतलों पर प्रतिबंध लगाया

काठमांडू, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। नेपाल सरकार ने चार सितारा और उससे ऊपर के होटलों में प्लास्टिक की बोतलों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

पर्यटन विभाग के महानिदेशक नारायण प्रसाद रेग्मी ने कहा, "प्लास्टिक की बोतलों पर प्रतिबंध सभी चार सितारा, पांच सितारा, पांच सितारा डीलक्स, डीलक्स और लग्जरी होटलों और रिसॉर्ट्स पर लागू होता है।"

एजेंसी ने मंगलवार को एक निर्देश जारी कर उच्च श्रेणी (लग्जरी) के होटलों और रिसॉर्ट्स को प्लास्टिक की बोतलों में पानी देना बंद कर कांच की बोतलों और धातु के बर्तनों में पानी देने का निर्देश दिया है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, "संभावित स्वास्थ्य खतरों और पर्यावरण संबंधी चिंताओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्देश जारी किया गया है।"

नारायण प्रसाद रेग्मी ने कहा कि एजेंसी हितधारकों के साथ परामर्श के बाद आने वाले दिनों में अन्य होटलों और रिसॉर्ट्स पर भी प्रतिबंध लागू करने की योजना बना रही है।

देश में 300 से ज्यादा होटलों, रिसॉर्ट्स और गेस्ट हाउसों का प्रतिनिधित्व करने वाले होटल एसोसिएशन नेपाल ने जून 2022 में घोषणा की थी कि 1 जनवरी 2025 से उसके सभी सदस्य प्रतिष्ठानों में सभी प्रकार की प्लास्टिक की बोतल, पीने की स्ट्रॉ, प्लेट, ड्रिंक स्टिरर, कटलरी, टूथब्रश और कंघी आदि पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।

--आईएएनएस

एफजेड/एकेजे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register